आनी/कुल्लू: आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने प्रेसवार्ता में का आयोजन किया. इस दौरान विधायक किशोरी लाल ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर उभारना उनका सपना है, जिसे पूरा करने के लिए वे प्रयासरत हैं. जिसके लिए एक योजना के तहत वे काम कर रहे हैं.
आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमण्ड में बागासराहन, लटांडा, निरमण्ड, मरघी, आनी के सरेउलसर, रघुपुर गढ़, पनेउ , टकरासी, बष्ता सहित बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और विकसित किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और क्षेत्र की आर्थिकी मजबूत हो.
आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने बताया कि बागा सराहन को नई मंजिल नई राहें योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. जिस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. ऐसे ही उतर भारत की सबसे कठिनतम यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर भी योजना बनाई जा रही है ताकि इसे एक विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.
वहीं, आनी विधानसभा क्षेत्र की लोगों की मेहनत के बूते पर आनी विधानसभा क्षेत्र की पूरे प्रदेश भर में दुग्ध उत्पादन की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आनी विधानसभा क्षेत्र से हर दिन 60 से 70 हजार लीटर दूध की पैदावार होती है. जिसमें 40 से 45 हजार लीटर दूध मिल्कफेड को और 20 से 25 लीटर दूध निजी संस्थानों को जाता है. आनी विधानसभा क्षेत्र के गरीब दुग्ध उत्पादक हर माह साढ़े तीन से 4 करोड़ रुपये कमाने लगे हैं, जो गर्व की बात है.
पढ़ें: उत्सव की तरह होगा अटल टनल का लोकार्पण, कुल्लवी संस्कृति से होगा पीएम का स्वागत