ETV Bharat / state

आनी में मिल्कफेड से खफा हुए दुग्ध उत्पादक, उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्या - एनालाइजर मशीन

मिल्कफेड से खफा दुग्ध उत्पादक किसानों ने गत रोज आनी में उपायुक्त के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों आठ से 12 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से किसानों को दूध के रेट बताए गए तो वे हैरान रह गए. किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि सोसाइटी में ही किसानों को दाम निर्धारित किए जाएं.

Milk producer
दुग्ध उत्पादक
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:52 PM IST

आनीः उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से किसान मिल्कफेड को दूध बेचते हैं. आरोप है कि कई जगहों से दूध किसानों को वापस लौटाया जा रहा है या फिर कम दामों पर किसानों से दूध की खरीद हो रही है. मिल्कफेड से खफा दुग्ध उत्पादक किसानों ने गत रोज आनी में उपायुक्त के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग उठाई.

एनालाइजर मशीन को ठीक करवाने की मांग

क्षेत्र के किसान पदम प्रभाकर, लता देवी, शारदा, लुदर सिंह, ओमप्रकाश, चुनीलाल, मिश्रादेवी सहित तमाम दुग्ध उत्पादक किसानों का कहना है कि जाओं सोसाइटी में एनालाइजर मशीन खराब पड़ी है. जिसे जल्द दुरूस्त किया जाए या फिर यहां नई मशीन लगाई जाए, ताकि सोसाइटी में ही किसानों के दूध के दाम तय हों.

पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

आठ से 12 रूपये प्रति लीटर मिले दूध के दाम

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आठ से 12 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से किसानों को दूध के रेट बताए गए तो वे हैरान रह गए. किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि सोसाइटी में ही किसानों को दाम निर्धारित किए जाएं. उन्होंने कहा कि यदि आगे दूध में कोई गड़बड़ करता हो तो उसकी जबावदेही फील्ड पर तैनात अधिकारियों की सुनिश्चत की जाए, जबकि किसानों को उनके खून पसीने की कमाई उन्हें दी जाए. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी किसानों ने एसडीएम के माध्यम से अपनी समस्या रखी हैं.

मिल्क फेड के निदेशक ने दिया समस्या के हल का आश्वासन

वहीं, इस बारे मिल्क फेड के निदेशक महेन्द्र ठाकुर का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने स्वयं जाओं और नगान केंद्र का दौरा किया. बुधवार को जो डिग्री जाओं सोसाइटी में आई है उसी आधार पर नगान में भी चैक करने पर सही पाई गई है. उन्होंने कहा कि इस शिकायत को लेकर वे स्वयं नजर रखे हैं. परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

आनीः उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से किसान मिल्कफेड को दूध बेचते हैं. आरोप है कि कई जगहों से दूध किसानों को वापस लौटाया जा रहा है या फिर कम दामों पर किसानों से दूध की खरीद हो रही है. मिल्कफेड से खफा दुग्ध उत्पादक किसानों ने गत रोज आनी में उपायुक्त के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग उठाई.

एनालाइजर मशीन को ठीक करवाने की मांग

क्षेत्र के किसान पदम प्रभाकर, लता देवी, शारदा, लुदर सिंह, ओमप्रकाश, चुनीलाल, मिश्रादेवी सहित तमाम दुग्ध उत्पादक किसानों का कहना है कि जाओं सोसाइटी में एनालाइजर मशीन खराब पड़ी है. जिसे जल्द दुरूस्त किया जाए या फिर यहां नई मशीन लगाई जाए, ताकि सोसाइटी में ही किसानों के दूध के दाम तय हों.

पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

आठ से 12 रूपये प्रति लीटर मिले दूध के दाम

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आठ से 12 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से किसानों को दूध के रेट बताए गए तो वे हैरान रह गए. किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि सोसाइटी में ही किसानों को दाम निर्धारित किए जाएं. उन्होंने कहा कि यदि आगे दूध में कोई गड़बड़ करता हो तो उसकी जबावदेही फील्ड पर तैनात अधिकारियों की सुनिश्चत की जाए, जबकि किसानों को उनके खून पसीने की कमाई उन्हें दी जाए. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी किसानों ने एसडीएम के माध्यम से अपनी समस्या रखी हैं.

मिल्क फेड के निदेशक ने दिया समस्या के हल का आश्वासन

वहीं, इस बारे मिल्क फेड के निदेशक महेन्द्र ठाकुर का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने स्वयं जाओं और नगान केंद्र का दौरा किया. बुधवार को जो डिग्री जाओं सोसाइटी में आई है उसी आधार पर नगान में भी चैक करने पर सही पाई गई है. उन्होंने कहा कि इस शिकायत को लेकर वे स्वयं नजर रखे हैं. परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.