ETV Bharat / state

कुल्लू घाटी में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से 25 सड़कों पर आवाजाही बंद - कुल्लू

मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है. प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है.

कुल्लू में भारी बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 3:17 PM IST

कुल्लू: कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों और लाहौल घाटी में फिर ताजा हिमपात हुआ है. मौसम के लगातार खराब रुख को देखते हुए कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है.

कुल्लू में भारी बर्फबारी

undefined
ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिलावासियों और सैर सपाटे के लिए पहुंचे सैलानियों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई है. प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है. दो दिनों से खराब मौसम के बाद गुरुवार को सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी और बारिश से जिले में 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है.
snowfall in kullu
कुल्लू में भारी बर्फबारी

undefined
पिछले सप्ताह हुई रिकॉर्ड बर्फबारी से जिले में अभी एक दर्जन से ज्यादा सड़कें पहले से ही बंद चल रही हैं. बर्फबारी और बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है. वहीं, मौसम के मिजाज से कुल्लू और लाहौल के बागवानों के चेहरे खिल गए हैं.
उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि मौसम के बदलते रुख को देखते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कुल्लू: कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों और लाहौल घाटी में फिर ताजा हिमपात हुआ है. मौसम के लगातार खराब रुख को देखते हुए कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है.

कुल्लू में भारी बर्फबारी

undefined
ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना को देखते हुए जिलावासियों और सैर सपाटे के लिए पहुंचे सैलानियों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई है. प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है. दो दिनों से खराब मौसम के बाद गुरुवार को सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी और बारिश से जिले में 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है.
snowfall in kullu
कुल्लू में भारी बर्फबारी

undefined
पिछले सप्ताह हुई रिकॉर्ड बर्फबारी से जिले में अभी एक दर्जन से ज्यादा सड़कें पहले से ही बंद चल रही हैं. बर्फबारी और बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है. वहीं, मौसम के मिजाज से कुल्लू और लाहौल के बागवानों के चेहरे खिल गए हैं.
उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि मौसम के बदलते रुख को देखते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
25 सड़को पर बंद हुई वाहनों की आवाजाही
कुल्लू
जिला कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों और लाहौल घाटी में फिर ताजा हिमपात हुआ है। मौसम के लगातार खराब रुख को देखते हुए कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए जिलावासियों और सैर सपाटे को पहुंचे सैलानियों को एहतियात बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कुल्ल ूऔर लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई है। प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है। दो दिनों से खराब मौसम के बाद वीरवार को सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई। दोपहर के समय हुई बर्फबारी से पहले घूमने आए सैलानियों ने सोलंगनाला में बर्फ के फाहों का खूब आनंद उठाया। बर्फबारी और बारिश से जिले में 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। जबकि, पिछले सप्ताह हुई रिकॉर्ड बर्फबारी से जिले में अभी एक दर्जन से ज्यादा सड़कें पहले से ही बंद चल रही हैं। ग्रामीण मीलों पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर हुए। मौसम के मिजाज से कुल्लू और लाहौल के किसान-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 या फिर दूरभाष नंबर 01902-225630, 31,32 अथवा 33 पर संपर्क करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.