कुल्लूः जिला कुल्लू के साथ लगती पीज पंचायत के घूंघर गांव के शहीद नरेश ठाकुर का बुधवार को बदाह में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि पहले पार्थिव देह को आज को कुल्लू लाया जाना था लेकिन अब पार्थिव देह को दिल्ली स्थित सेना के कार्यालय में रखा गया है और बुधवार सुबह पार्थिव दे कुल्लू पहुंच जाएगा. वहीं, बदाह स्थित श्मशान घाट परिवारजनों के द्वारा शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आसमानी बिजली गिरने से घायल हुए थे नरेश
गौर रहे कि बीएसएफ में तैनात जवान नरेश ठाकुर बीती शाम के समय जब ड्यूटी पर तैनात थे तो अचानक आसमानी बिजली गिरी जिसके चलते वह घायल हो गए. बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बारे शहीद नरेश ठाकुर के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.
एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि बुधवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा भी शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- ड्यूटी के वक्त गिरी आसमानी बिजली, कुल्लू का जवान नरेश हुआ शहीद