ETV Bharat / state

लाहौल घाटी में भारी बारिश, कई रास्तों पर आवाजाही बंद - Kullu Latest News

लाहौल घाटी में भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें.

लाहौल
लाहौल
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:52 PM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में मंगलवार शाम को भारी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नाले उफान पर हैं. वहीं, नालों का मलबा सड़कों पर आ गया, जिसके चलते कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं. जिला प्रशासन (district administration )ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बारिश की स्थिति को देखकर ही सफर करें.

लाहौल स्पीति प्रशासन (Lahaul Spiti Administration) से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में नालों में जलस्तर बढ़ने के कारण कीरतिंग, कमरिंग और कुकुम सेरी के पास तादीं से उदयपुर (एसएच-26) का रास्ता यातायात के लिए अवरुद्ध (blocked) हो गया है. वहीं, भारी बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ने से साक्ष नाले के पास NH03 भी अवरुद्ध है.

वीडियो

इसके अलावा मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh Highway) के दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया. एसपी मानव वर्मा (SP Manav Verma) ने बताया कि लोग इन मार्गों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें. सामान्य यातायात बहाल होते ही सूचित किया जाएगा. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति (Emergency stiuation) और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तूफान चलने और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. खास कर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पर्यटकों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें: करसोग में सीएम जयराम के दौरे से पहले PWD ने की सड़क पर लीपापोती, एक साल से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:रोपड़ में पता चलेगी ट्रैफिक की रफ्तार, मिलेगी जाम से निजात

कुल्लू: लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में मंगलवार शाम को भारी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नाले उफान पर हैं. वहीं, नालों का मलबा सड़कों पर आ गया, जिसके चलते कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं. जिला प्रशासन (district administration )ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बारिश की स्थिति को देखकर ही सफर करें.

लाहौल स्पीति प्रशासन (Lahaul Spiti Administration) से मिली जानकारी के अनुसार घाटी में नालों में जलस्तर बढ़ने के कारण कीरतिंग, कमरिंग और कुकुम सेरी के पास तादीं से उदयपुर (एसएच-26) का रास्ता यातायात के लिए अवरुद्ध (blocked) हो गया है. वहीं, भारी बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ने से साक्ष नाले के पास NH03 भी अवरुद्ध है.

वीडियो

इसके अलावा मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh Highway) के दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया. एसपी मानव वर्मा (SP Manav Verma) ने बताया कि लोग इन मार्गों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें. सामान्य यातायात बहाल होते ही सूचित किया जाएगा. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति (Emergency stiuation) और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तूफान चलने और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. खास कर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही पर्यटकों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें: करसोग में सीएम जयराम के दौरे से पहले PWD ने की सड़क पर लीपापोती, एक साल से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:रोपड़ में पता चलेगी ट्रैफिक की रफ्तार, मिलेगी जाम से निजात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.