ETV Bharat / state

Manali Winter Queen: किसके सिर सजेगा विंटर क्वीन का ताज ? 25 सुंदरियों में होगा मुकाबला

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 7:58 PM IST

Manali Winter Queen: मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में शरद सुंदरियों के चयन की प्रक्रिया में विभिन्न स्थानों पर ऑडिशन करवाए और इन ऑडिशनों में 60 सुंदरियों ने भाग लिया. विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देश भर आई सुंदरियों ने जहां मनाली के माहौल को यौवन बना दिया है वहीं, मनाली में मौसम ठंडा होने के बावजूद भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. (National Level Winter Carnival in Manali)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन
विंटर क्वीन के लिए मनाली में ऑडिशन देती युवतियां.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में शरद सुंदरियों के चयन की प्रक्रिया में विभिन्न स्थानों पर ऑडिशन करवाए और इन ऑडिशनों में 60 सुंदरियों ने भाग लिया. वहीं, 25 युवतियां इस ऑडिशन में सफल रहीं और आने वाले 5 दिनों तक युवती या शरद सुंदरी प्रतियोगिता में अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.

लिहाजा, अब ऑडिशनों से चयनित युवतियां ही मनु रंगशाला में अपनी सुंदरता का जलवा बिखेर पाएंगी. इसके अलावा स्टार नाईट के दिन ही विंटर क्वीन व मैन पर्सनालिटी का चयन होगा. विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा की श्रेणी में लोक नृत्य, समूह गान, हास्य-व्यंग्य, शास्त्री नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, फिल्मी नृत्य, फैंसी ड्रेस, नुक्कड़ नाटक, फैशन व प्रतिभा एवं एकल गायन प्रतियोगिताओं से मनु रंगशाला सराबोर रहेगी. इस बार राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में उम्मीदों को लेकर आया है. (audition for winter queen in manali) (manali winter queen auditions) (Manali winter carnival 2023)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

मनाली में आयोजित विंटर क्वीन प्रतियोगिता में शामिल ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि सोमवार को भी मनाली में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन करवाए गए. अब अंतिम 25 युवतियों का चयन कर लिया गया है. वहीं, मंगलवार से उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए भी भेजा जाएगा. जिसके तहत में जगह-जगह जाकर पर्यावरण संरक्षण व बेसहारा जीव जंतु के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. (winter queen manali 2023)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देश भर आई सुंदरियों ने जहां मनाली के माहौल को यौवन बना दिया है वहीं, मनाली में मौसम ठंडा होने के बावजूद भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. मनाली की चोटियों में हुए बर्फ के श्रृंगार से मनाली स्वर्ग से कम नहीं लग रही है. पर्यटक जहां सुबह के समय स्नो प्वाइंटों पर जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं, दोपहर बाद मनाली के माल रोड में विंटर कार्निवल का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. (National Level Winter Carnival in Manali)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

पर्यटकों की मानें तो दुनिया का स्वर्ग मनाली ही है. यहां पर पर्यटकों को जहां देशभर की समृद्ध संस्कृति देखने को मिल रही है. संस्कृति व प्रकृति के इस संगम को देखकर पर्यटक यहां आकर चहक रहे हैं. पर्यटकों के लिए मनाली में हर सुख सुविधा प्रदान हो इसके लिए होटल एसोसिएशन व विंटर कार्निवाल कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. बहरहाल, मनाली इस वक्त पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है. सोलंगनाला की स्की ढलानों पर भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. यहां पर पर्यटक जहां स्की का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर, बर्फ की खेलों का भी आनंद ले रहे हैं.

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

ये भी पढ़ें- मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, महिला मंडलों की सांस्कृतिक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें- हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए

विंटर क्वीन के लिए मनाली में ऑडिशन देती युवतियां.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में शरद सुंदरियों के चयन की प्रक्रिया में विभिन्न स्थानों पर ऑडिशन करवाए और इन ऑडिशनों में 60 सुंदरियों ने भाग लिया. वहीं, 25 युवतियां इस ऑडिशन में सफल रहीं और आने वाले 5 दिनों तक युवती या शरद सुंदरी प्रतियोगिता में अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.

लिहाजा, अब ऑडिशनों से चयनित युवतियां ही मनु रंगशाला में अपनी सुंदरता का जलवा बिखेर पाएंगी. इसके अलावा स्टार नाईट के दिन ही विंटर क्वीन व मैन पर्सनालिटी का चयन होगा. विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा की श्रेणी में लोक नृत्य, समूह गान, हास्य-व्यंग्य, शास्त्री नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, फिल्मी नृत्य, फैंसी ड्रेस, नुक्कड़ नाटक, फैशन व प्रतिभा एवं एकल गायन प्रतियोगिताओं से मनु रंगशाला सराबोर रहेगी. इस बार राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में उम्मीदों को लेकर आया है. (audition for winter queen in manali) (manali winter queen auditions) (Manali winter carnival 2023)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

मनाली में आयोजित विंटर क्वीन प्रतियोगिता में शामिल ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि सोमवार को भी मनाली में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन करवाए गए. अब अंतिम 25 युवतियों का चयन कर लिया गया है. वहीं, मंगलवार से उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए भी भेजा जाएगा. जिसके तहत में जगह-जगह जाकर पर्यावरण संरक्षण व बेसहारा जीव जंतु के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. (winter queen manali 2023)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देश भर आई सुंदरियों ने जहां मनाली के माहौल को यौवन बना दिया है वहीं, मनाली में मौसम ठंडा होने के बावजूद भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. मनाली की चोटियों में हुए बर्फ के श्रृंगार से मनाली स्वर्ग से कम नहीं लग रही है. पर्यटक जहां सुबह के समय स्नो प्वाइंटों पर जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं. वहीं, दोपहर बाद मनाली के माल रोड में विंटर कार्निवल का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. (National Level Winter Carnival in Manali)

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

पर्यटकों की मानें तो दुनिया का स्वर्ग मनाली ही है. यहां पर पर्यटकों को जहां देशभर की समृद्ध संस्कृति देखने को मिल रही है. संस्कृति व प्रकृति के इस संगम को देखकर पर्यटक यहां आकर चहक रहे हैं. पर्यटकों के लिए मनाली में हर सुख सुविधा प्रदान हो इसके लिए होटल एसोसिएशन व विंटर कार्निवाल कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. बहरहाल, मनाली इस वक्त पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है. सोलंगनाला की स्की ढलानों पर भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. यहां पर पर्यटक जहां स्की का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर, बर्फ की खेलों का भी आनंद ले रहे हैं.

Manali Winter Carnival
विंटर क्वीन के लिए मनाली में हुए ऑडिशन.

ये भी पढ़ें- मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, महिला मंडलों की सांस्कृतिक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें- हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए

Last Updated : Jan 2, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.