ETV Bharat / state

2 दिनों से बंद पड़ा है मनाली लेह सड़क मार्ग, बारालाचा दर्रे में हो रही है बर्फबारी - लाहौल स्पीति प्रशासन

कुल्लू के बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी के कारण वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. दरअसल मनाली लेह सड़क मार्ग पर बीते दिन हुए सड़क हादसे के बाद से यहां मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद है.

बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 2:49 PM IST

कुल्लू: जिला के मनाली लेह सड़क मार्ग पर पिछले 2 दिन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बीते मंगलवार देर शाम को जिंगजिंगबार के पास एक ट्रक के पलट जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया था. वहीं, बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी के कारण वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

manali leh road close
बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद

हालांकि मनाली की ओर से लगभग 200 छोटे-बड़े वाहन लेह की ओर भेजे गए थे, लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति प्रशासन ने सभी वाहनों को दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है. जिंगजिंगबार में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को हटाने के लिए बीआरओ की मशीनरी भी पहुंच गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक ट्रकों के किनारे भी कर लिया जाएगा, लेकिन मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों को दालचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है.

बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद

बीआरओ द्वारा मनाली-लेह मार्ग के बाहर होते ही देशभर के एडवेंचरर इस सड़क के सफर का आनंद लेने के लिए तैयार है. मनाली से भी कई युवकों ने मोटरसाइकिल की अनुमति लेकर लेह का रुख किया, लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी ने उनके कदम रोक दिए. वहीं, कुछ पर्यटक दारचा में रुक गए तो कुछ केलंग लौट आए हैं. दूसरी ओर लेह से भी कोई वाहन पिछले 2 दिनों से लाहौल नहीं पहुंच पाया है.

एसडीएम केलंग अमर नेगी ने बताया कि मौसम बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को दारचा में रखा गया है. मौसम को देखकर ही सैलानियों को लेकर करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें - चलती स्कूटी पर गिरा भारी भरकम पेड़, धड़ से अलग हुआ युवक का सिर

कुल्लू: जिला के मनाली लेह सड़क मार्ग पर पिछले 2 दिन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बीते मंगलवार देर शाम को जिंगजिंगबार के पास एक ट्रक के पलट जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया था. वहीं, बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी के कारण वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

manali leh road close
बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद

हालांकि मनाली की ओर से लगभग 200 छोटे-बड़े वाहन लेह की ओर भेजे गए थे, लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति प्रशासन ने सभी वाहनों को दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है. जिंगजिंगबार में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को हटाने के लिए बीआरओ की मशीनरी भी पहुंच गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक ट्रकों के किनारे भी कर लिया जाएगा, लेकिन मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों को दालचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है.

बारालाचा दर्रे में बर्फबारी से मार्ग बंद

बीआरओ द्वारा मनाली-लेह मार्ग के बाहर होते ही देशभर के एडवेंचरर इस सड़क के सफर का आनंद लेने के लिए तैयार है. मनाली से भी कई युवकों ने मोटरसाइकिल की अनुमति लेकर लेह का रुख किया, लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी ने उनके कदम रोक दिए. वहीं, कुछ पर्यटक दारचा में रुक गए तो कुछ केलंग लौट आए हैं. दूसरी ओर लेह से भी कोई वाहन पिछले 2 दिनों से लाहौल नहीं पहुंच पाया है.

एसडीएम केलंग अमर नेगी ने बताया कि मौसम बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को दारचा में रखा गया है. मौसम को देखकर ही सैलानियों को लेकर करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें - चलती स्कूटी पर गिरा भारी भरकम पेड़, धड़ से अलग हुआ युवक का सिर

Intro:2 दिनों से बंद पड़ा है मनाली लेह सड़क मार्ग
बारालाचा दर्रे में हो रही है बर्फबारी


Body:सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह सड़क मार्ग में पिछले 2 दिनों से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बीते मंगलवार देर शाम को जिंगजिंगबार के पास एक ट्रक के पलट जाने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था। वही बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी के कारण वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हालांकि मनाली की ओर से लगभग 200 छोटे-बड़े वाहन लेह की ओर भेजे गए थे लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति प्रशासन ने सभी वाहनों को दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है। वहीं जिंगजिंग बार में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को हटाने के लिए बीआरओ के मशीनरी भी पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक ट्रकों के किनारे भी कर लिया जाएगा। लेकिन मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों को दालचा से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है। बीआरओ द्वारा manali-leh मार्ग के बाहर होते ही देशभर के एडवेंचर इस सड़क के सफर का आनंद लेने के लिए तैयार है। मनाली से भी कई युवकों ने मोटरसाइकिल की अनुमति लेकर लेह का रुख किया। लेकिन दर्रे पर हो रही बर्फबारी ने उनके कदम रोक दिए। वही, कुछ पर्यटक दारचा में रुक गए तो कुछ केलंग लौट आए हैं। दूसरी ओर लेह से भी कोई वाहन पिछले 2 दिनों से लाहुल नहीं पहुंच पाया है।


Conclusion:एसडीएम केलंग अमर नेगी ने बताया कि मौसम बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को दारचा में रखा गया है। मौसम को देखकर ही सैलानियों को लेकर करने की सलाह दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.