ETV Bharat / state

Video: लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क, आवाजाही बंद होने से फंसे सैकड़ों लोग - कुल्लू

पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में पहाड़ी से भूस्खलन. भूस्खलन से मनाली-कोठी सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद. सड़क बहाल कराने में जुटा प्रशासन.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में सोमवार को पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के कारण चट्टाने और मलबा सड़क पर आ गिरा. जिससे मनाली से कोठी की सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही प्रशासन सड़क बहाली में जुट गया है.

landsliding in manali
पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और थोड़ी ही देर में मलबा सड़क पर आ गिरा. हालांकि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क (वीडियो)

वहीं सोलंग नाला घूमने गए यात्रियों के वाहनों को शनाग होकर भेजा गया. वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते शनाग सड़क मार्ग पर भी वाहनों का जाम लगा रहा. जिसे खोलने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से मनाली से कोठी को जाने वाली सड़क बंद हो गई है. जिसे बहाल कराने में विभाग जुटा हुआ है. जल्द ही सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएंगी.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में सोमवार को पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के कारण चट्टाने और मलबा सड़क पर आ गिरा. जिससे मनाली से कोठी की सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही प्रशासन सड़क बहाली में जुट गया है.

landsliding in manali
पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और थोड़ी ही देर में मलबा सड़क पर आ गिरा. हालांकि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क (वीडियो)

वहीं सोलंग नाला घूमने गए यात्रियों के वाहनों को शनाग होकर भेजा गया. वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते शनाग सड़क मार्ग पर भी वाहनों का जाम लगा रहा. जिसे खोलने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से मनाली से कोठी को जाने वाली सड़क बंद हो गई है. जिसे बहाल कराने में विभाग जुटा हुआ है. जल्द ही सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएंगी.

पलचान में पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, मनाली कोठी सड़क हुई बंद
कुल्लू
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण चट्टाने और मलबा सड़क पर आ गिरे। जिस कारण मनाली से कोठी की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। हालांकि सूचना मिलते ही प्रशासन ने सड़क बहाली के लिए मशीन को मौके की ओर भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक सड़क को बहाल नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और थोड़ी ही देर में मलबा सड़क पर आ गिरा। हालांकि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। नहीं तो कोई दुर्घटना भी पेश आ सकती थी। वहीं सोलंग नाला घूमने गए यात्रियों के वाहनों को शनाग होकर भेजा गया। वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते शनाग सड़क मार्ग पर भी वाहनों का जाम लगा रहा। जिसे खोलने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि सड़क को जल्द बहाल कर लिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.