ETV Bharat / state

घासनी में आग लगाने से महिला की मौत, पत्थर गिरने से युवक ने तोड़ा दम - हिमाचल न्यूज

सचानी गांव में जंगल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं. दोनों के शवों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

कुल्लू अस्पताल
कुल्लू अस्पताल
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:14 PM IST

कुल्लू: गड़सा घाटी के सचानी गांव में जंगल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं. दोनों के शवों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कुल्लू की गड़सा घाटी के सचानी गांव में गुरुवार देर शाम घासनियों में आग लग गई.

वीडियो

हालांकि अग्निशमन विभाग का दल मौके पर आग बुझाने पहुंच गया था, लेकिन आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं जंगल में आग के दौरान दूसरे बुजुर्ग के सर पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा और उसकी मौत हो गई.

महिला घासनी में रखे अपने घास को बचाने का प्रयास कर रही थी. इस बीच वो आग की चपेट में आ गई. परिजन महिला को कुल्लू अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. इस दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

कुल्लू अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें ईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया था, लेकिन महिला की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. गौर रहे कि इन दिनों घाटी में घास कटाई का काम चला हुआ है. ऐसे में छोटी सी लापरवाही से पूरे जंगल धधक रहे हैं, जिसके चलते जंगल में रहने वाले जीव जंतु समेत लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

कुल्लू: गड़सा घाटी के सचानी गांव में जंगल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं. दोनों के शवों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कुल्लू की गड़सा घाटी के सचानी गांव में गुरुवार देर शाम घासनियों में आग लग गई.

वीडियो

हालांकि अग्निशमन विभाग का दल मौके पर आग बुझाने पहुंच गया था, लेकिन आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं जंगल में आग के दौरान दूसरे बुजुर्ग के सर पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा और उसकी मौत हो गई.

महिला घासनी में रखे अपने घास को बचाने का प्रयास कर रही थी. इस बीच वो आग की चपेट में आ गई. परिजन महिला को कुल्लू अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. इस दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

कुल्लू अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें ईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया था, लेकिन महिला की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. गौर रहे कि इन दिनों घाटी में घास कटाई का काम चला हुआ है. ऐसे में छोटी सी लापरवाही से पूरे जंगल धधक रहे हैं, जिसके चलते जंगल में रहने वाले जीव जंतु समेत लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.