कुल्लू: कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों का मुद्दा लगातार (Shortage of doctors in regional hospital Kullu) गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस 18 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं कांग्रेस के विभिन्न विंग भी रोजाना इस धरने प्रदर्शन में अपना सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में कुल्लू कांग्रेस के द्वारा यहां पर डॉक्टरों की कमी को लेकर हस्ताक्षर अभियान (Kullu congress signature campaign) भी चलाया जा रहा है. वहीं, आम जनता का भी दिन-ब-दिन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है.
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में रोजाना हर ओपीडी में 200 से अधिक मरीज अपनी जांच के लिए आते हैं. लेकिन डॉक्टरों की कमी होने के कारण कई मरीजों को बिना जांच के ही वापस घर लौटना पड़ रहा है. वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों का मामला जनता के द्वारा स्थानीय मंत्री गोविंद ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी उठाया गया है. उसके बाद भी विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद नहीं भरे जा रहे हैं. वहीं, गोविंद ठाकुर ने भी हाल ही में जनता को भरोसा दिया था की खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. ऐसे में जनता भी अब सरकार के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुकी है.
वहीं, महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए महिला कांग्रेस की सदस्य (Kullu Mahila Congress protest) भी अब धरने पर बैठ गई हैं. वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर कुल्लू महिला कांग्रेस के सदस्य धरने पर बैठ गए. इस दौरान कुल्लू महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मीरा राणा ने कहा कि सरकार हर मंच से महिला सम्मान, महिला सुरक्षा के दावे तो करती है, लेकिन कुल्लू में यह सब दावे फेल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कियहां पर बड़े-बड़े भवन तो बनाए गए हैं, लेकिन जब डॉक्टर ही नहीं होंगे तो ये भवन भी किसी काम के नहीं. उन्होंने कहा कि अगर सच में बीजेपी सरकार महिलाओं की हितेषी है, तो यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सरकारी चावल पंजाब में बेच रहा था सोसायटी सचिव, ऐसे पकड़ा गया दर्शन कुमार