ETV Bharat / state

Ex MLA महेश्वर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- शमशी से न बदला जाए जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन - Former MLA Maheshwar Singh

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बंजार के विधायक शमशी डिवीजन को बदलने की बजाय नई सब डिवीजन की मांग बजौरा के लिए करते तो इससे किसी को भी आपत्ति नहीं होती.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:20 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के साथ लगते शमशी से जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन को बदलने की घोषणा बीते दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा बंजार में की गई थी. वहीं, अब भाजपा के ही नेताओं ने इस डिवीजन को ना बदलने का आग्रह किया है. कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले में बंजार भाजपा के विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को गुमराह किया गया है.


कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि शमशी जल शक्ति विभाग की सब डिवीजन में अधिकतर हिस्सा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का है. सिर्फ कुछ भाग ही इसमें बंजार विधानसभा का आता है. महेश्वर सिंह ने कहा कि अगर बंजार के विधायक इस डिवीजन को बदलने की बजाय नई सब डिवीजन की मांग बजौरा के लिए करते तो इससे किसी को भी आपत्ति नहीं होती.

वीडियो.

महेश्वर सिंह का कहना है कि जनसभा के दौरान भी मुख्यमंत्री ने विधायक सुरेंद्र शौरी से कहा था कि क्या इस बारे में उनकी कुल्लू के नेताओं से बात हुई है. उन्होंने इस बात पर भी मुख्यमंत्री को गुमराह किया कि उनकी बात हो चुकी है. जबकि ऐसी कोई भी बात उनके साथ विधायक सुरेंद्र शौरी ने नहीं की थी. ऐसे में शमशी से सब डिवीजन को बदलना सही नहीं है. बंजार क्षेत्र की जनता को लाभ देने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी को नई डिवीजन की मांग रखनी चाहिए थी.


पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा की है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सब डिवीजन के शिफ्ट करने के बारे में विचार करेंगे. उन्होंने कह कि इस डिवीजन के शिफ्ट होने से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी खासा नुकसान उठाना होगा.

ये भी पढ़ें:निगुलसारी हादसा: एक और शव बरामद, 24 हुई मृतकों की संख्या

ये भी पढ़ें: HPU में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

कुल्लू: जिला कुल्लू के साथ लगते शमशी से जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन को बदलने की घोषणा बीते दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा बंजार में की गई थी. वहीं, अब भाजपा के ही नेताओं ने इस डिवीजन को ना बदलने का आग्रह किया है. कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले में बंजार भाजपा के विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को गुमराह किया गया है.


कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि शमशी जल शक्ति विभाग की सब डिवीजन में अधिकतर हिस्सा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का है. सिर्फ कुछ भाग ही इसमें बंजार विधानसभा का आता है. महेश्वर सिंह ने कहा कि अगर बंजार के विधायक इस डिवीजन को बदलने की बजाय नई सब डिवीजन की मांग बजौरा के लिए करते तो इससे किसी को भी आपत्ति नहीं होती.

वीडियो.

महेश्वर सिंह का कहना है कि जनसभा के दौरान भी मुख्यमंत्री ने विधायक सुरेंद्र शौरी से कहा था कि क्या इस बारे में उनकी कुल्लू के नेताओं से बात हुई है. उन्होंने इस बात पर भी मुख्यमंत्री को गुमराह किया कि उनकी बात हो चुकी है. जबकि ऐसी कोई भी बात उनके साथ विधायक सुरेंद्र शौरी ने नहीं की थी. ऐसे में शमशी से सब डिवीजन को बदलना सही नहीं है. बंजार क्षेत्र की जनता को लाभ देने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी को नई डिवीजन की मांग रखनी चाहिए थी.


पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा की है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सब डिवीजन के शिफ्ट करने के बारे में विचार करेंगे. उन्होंने कह कि इस डिवीजन के शिफ्ट होने से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी खासा नुकसान उठाना होगा.

ये भी पढ़ें:निगुलसारी हादसा: एक और शव बरामद, 24 हुई मृतकों की संख्या

ये भी पढ़ें: HPU में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.