ETV Bharat / state

भगवान कशु नारायण पहुंचे मणिकर्ण, खीरगंगा में इस दिन करेंगे शाही स्नान

बनाऊंगी गांव के आराध्य देवता भगवान कशु नारायण अपनी तपो भूमि ड्ढ़ेई गांव से मणिकर्ण के सुमा रोपा गांव पहुंचे. सम्मान में ग्रामीणों ने कुल्लुवी नाटी का आयोजन किया और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

भगवन कशु नारायण का कुल्लुवी नाटी से स्वागत करते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 1:57 PM IST

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी के कोठी शैंशर की बनाऊंगी गांव के आराध्य देवता भगवान कशु नारायण अपनी तपो भूमि ड्ढ़ेई गांव से वीरवार को मणिकर्ण के सुमा रोपा गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया गया.

देवता के सम्मान में ग्रामीणों ने कुल्लुवी नाटी का आयोजन किया और इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं, भगवान काशु नारायण 11 अगस्त को खीरगंगा में शाही स्नान करेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:चार साला री बच्चियां ने रेप, मां जो बोलया मम्मी मेरे पेटे पीड़ लगीयो

बता दें कि भगवान कशु नारायण श्रावण मास के 3 प्रविष्टे को लाव लश्कर के साथ अपनी तीर्थ यात्रा खीरगंगा के लिए निकल थे. इस यात्रा के दौरान भगवान कशु नारायण ने रूपी घाटी के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को दर्शन दिए. भगवान कशु नारायण के पुजारियों का कहना है कि हर वर्ष बनाऊंगी गांव में मनाया जाने वाली शाऊणी जांच मेला इस वर्ष तीर्थ यात्रा के कारण नहीं मनाया जा रहा है.

कुल्लू: जिला की सैंज घाटी के कोठी शैंशर की बनाऊंगी गांव के आराध्य देवता भगवान कशु नारायण अपनी तपो भूमि ड्ढ़ेई गांव से वीरवार को मणिकर्ण के सुमा रोपा गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया गया.

देवता के सम्मान में ग्रामीणों ने कुल्लुवी नाटी का आयोजन किया और इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं, भगवान काशु नारायण 11 अगस्त को खीरगंगा में शाही स्नान करेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:चार साला री बच्चियां ने रेप, मां जो बोलया मम्मी मेरे पेटे पीड़ लगीयो

बता दें कि भगवान कशु नारायण श्रावण मास के 3 प्रविष्टे को लाव लश्कर के साथ अपनी तीर्थ यात्रा खीरगंगा के लिए निकल थे. इस यात्रा के दौरान भगवान कशु नारायण ने रूपी घाटी के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को दर्शन दिए. भगवान कशु नारायण के पुजारियों का कहना है कि हर वर्ष बनाऊंगी गांव में मनाया जाने वाली शाऊणी जांच मेला इस वर्ष तीर्थ यात्रा के कारण नहीं मनाया जा रहा है.

Intro:कुल्लू
भगवन कशु नारायण आज डढेई से पहुचें मणिकर्णBody:

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के कोठी शैंशर की बनाऊगी गांव के आराध्य देवता भगवान कशु नारायण अपनी तपो भूमि ड्ढ़ेई गाँव से वीरवार को मणिकर्ण के सुमा रोपा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने देवता के सम्मान में कुल्लुवी नाटी का भी आयोजन किया। जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही, भगवान काशू नारायण 11 अगस्त को खीरगंगा में शाही स्नान करेंगे। जिसमे घाटी के हजारो श्रद्धालु भी भाग लेंगे। गौर रहे कि भगवन कशु नारायण श्रावण मास के 3 प्रविष्टे को लाव लश्कर के साथ अपनी तीर्थ यात्रा खीरगंगा के लिए निकल थे। इस तीर्थ यात्रा के दौरान रूपी घाटी के विभिन गाँव शेंशर,रैला, भलांन,गड़सा,हुरला, भुंतर ,जरी में ग्रामीणों को दर्शन दिये। भगवान कशु नारायण के पुजारी मनीष शर्मा गुर संजू ,कारदार ,मोहन लाल, मनी राम ,लच्छमण मढारी ज्ञानचंद ,हीरालाल इत्यादि कारकूनों का कहना है हर वर्ष बनाऊँगी गांव में मनाई जाने वाली शाऊणी जाच मेला तीर्थ यात्रा के कारण नही मनाया गया।

Conclusion:जिसके चलते इस इस शाऊनी जाच मेले को भगवान कशु नारायण के आदेशानुसार डढेई गांव में पहली बार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां देव करकूनो ने कुल्लवी नाटी डाल देवता का आशीर्वाद लिया।
Last Updated : Aug 8, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.