कुल्लू: जिला की सैंज घाटी के कोठी शैंशर की बनाऊंगी गांव के आराध्य देवता भगवान कशु नारायण अपनी तपो भूमि ड्ढ़ेई गांव से वीरवार को मणिकर्ण के सुमा रोपा गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया गया.
देवता के सम्मान में ग्रामीणों ने कुल्लुवी नाटी का आयोजन किया और इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं, भगवान काशु नारायण 11 अगस्त को खीरगंगा में शाही स्नान करेंगे.
ये भी पढ़ें:चार साला री बच्चियां ने रेप, मां जो बोलया मम्मी मेरे पेटे पीड़ लगीयो
बता दें कि भगवान कशु नारायण श्रावण मास के 3 प्रविष्टे को लाव लश्कर के साथ अपनी तीर्थ यात्रा खीरगंगा के लिए निकल थे. इस यात्रा के दौरान भगवान कशु नारायण ने रूपी घाटी के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को दर्शन दिए. भगवान कशु नारायण के पुजारियों का कहना है कि हर वर्ष बनाऊंगी गांव में मनाया जाने वाली शाऊणी जांच मेला इस वर्ष तीर्थ यात्रा के कारण नहीं मनाया जा रहा है.