कुल्लू: उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को सायर सक्रांति की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सायर आपसी भाईचारे व सौहार्द्ध का उत्सव है. कुल्लू जनपद में यह त्यौहार वर्षा ऋतु की विदाई व शरद ऋतु के आगमन के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है.
इसके अलावा, देवताओं के दोबारा धरती पर लौटने की खुशी में भी इस त्यौहार को मनाने की परंपरा है. उपायुक्त ने सायर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को जिला के उपमण्डल कुल्लू, मनाली और बंजार में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को मनाएं ताकि संक्रमण से बचा जा सके. उत्सव के मौके पर लोग अपने परिजनों व रिश्तेदारों को पकवानों का आदान-प्रदान करते हैं. अपने बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए उत्सव को अपने घरों में मनाएं. कोरोना के प्रोटोकोल का पूरा ख्याल रखें. आप हर दूसरे व्यक्ति से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें और फेस कवर का इस्तेमाल करें.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड-10 के खतरे को हर समय जहन में रखें ताकि आप स्वयं तथा आपका परिवार व समाज कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके.