कुल्लू: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का आखिर कुल्लू में अनावरण हो गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के अटल सदन के प्रांगण में इस प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल का दूसरा घर कहे जाने वाले कुल्लू में यह पहली प्रतिमा है जिसे सार्वजनिक तौर पर स्थापित कर दिया गया है. हालांकि मनाली के माल रोड में भी एक प्रतिमा लगाई जानी बाकी है.
ढालपुर के मैदान के साथ लगे भवन का नाम भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया और इसी सदन के प्रांगण में अब प्रतिमा भी स्थापित हो गई. प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी जो अब पूरी हो गई है.
इस प्रतिमा के निर्माण पर 24 लाख का बजट खर्च किया गया है
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा अर्ध स्वरूप है और इस प्रतिमा के निर्माण पर 24 लाख का बजट खर्च किया गया है. वर्चुअली शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद किया.
जल्द ही मनाली में भी दूसरी प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिल्ली रहते हुए भी अपने कुल्लू को हमेशा याद करते रहते थे और उनका हिमाचल के प्रति भी आभार स्नेह था. ढालपुर में एक प्रतिमा भी स्थापित की गई है और जल्द ही मनाली में भी दूसरी प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा.