ETV Bharat / state

पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित हुआ रोहतांग दर्रा, मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित - लाहौल स्पीति प्रशासन

सोमवार को मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित किया गया है. रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर देने से राहगीरों को रोहतांग लांघने में मदद मिलेगी.

मढ़ी रेस्क्यू पोस्ट जाते पर्वतारोही
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:37 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा पैदल राहगीरों के लिए तैयार है. मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही दर्रा पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित हो गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित किया है.

लाहौल स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से सोमवार को मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दिया है. इससे पहले लाहौल के कोकसर में रेस्क्यू टीम स्थापित कर दी गई है. मनाली की ओर से मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही रोहतांग दर्रे मेंभी कदमताल शुरू हो जाएगी.

Rescue Post set up in Madi
मढ़ी रेस्क्यू पोस्ट जाते पर्वतारोही

गौर हो कि लाहौल घाटी के सिसु गांव से अब तक नौ युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंचे थे. इन युवाओं ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राहगीरों की राह आसान कर दी है. अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आसानी से आर पार कर सकेंगे.

इस साल सर्दियों में बर्फ ज्यादा पड़ी है, जिससे दर्रा पार करना चुनौती से कम नहीं है. रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर देने से राहगीरों को रोहतांग लांघने में मदद मिलेगी. रोहतांग दर्रे में मौसम पल-पल रंग बदलता है. ये रेस्क्यू टीम मौसम की परिस्तिथि पर नजर रखेगी. कोकसर की टीम लाहौल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहौल जाने वाले लोगों को रोहतांग पहुंचने में मदद करेगी.

Rescue Post set up in Madi
मढ़ी रेस्क्यू पोस्ट जाते पर्वतारोही

अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया कि मढ़ी व कोकसर में रेस्क्यू टीम को पहुंचा दिया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रोहतांग दर्रा आर पार करने से पहले रेस्क्यू पोस्ट में नाम दर्ज करवाएं, ताकि विपदा में मदद पहुंचाई जा सके.

कुल्लू: लाहौल स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा पैदल राहगीरों के लिए तैयार है. मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही दर्रा पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित हो गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित किया है.

लाहौल स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से सोमवार को मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दिया है. इससे पहले लाहौल के कोकसर में रेस्क्यू टीम स्थापित कर दी गई है. मनाली की ओर से मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही रोहतांग दर्रे मेंभी कदमताल शुरू हो जाएगी.

Rescue Post set up in Madi
मढ़ी रेस्क्यू पोस्ट जाते पर्वतारोही

गौर हो कि लाहौल घाटी के सिसु गांव से अब तक नौ युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंचे थे. इन युवाओं ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राहगीरों की राह आसान कर दी है. अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आसानी से आर पार कर सकेंगे.

इस साल सर्दियों में बर्फ ज्यादा पड़ी है, जिससे दर्रा पार करना चुनौती से कम नहीं है. रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर देने से राहगीरों को रोहतांग लांघने में मदद मिलेगी. रोहतांग दर्रे में मौसम पल-पल रंग बदलता है. ये रेस्क्यू टीम मौसम की परिस्तिथि पर नजर रखेगी. कोकसर की टीम लाहौल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहौल जाने वाले लोगों को रोहतांग पहुंचने में मदद करेगी.

Rescue Post set up in Madi
मढ़ी रेस्क्यू पोस्ट जाते पर्वतारोही

अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने बताया कि मढ़ी व कोकसर में रेस्क्यू टीम को पहुंचा दिया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रोहतांग दर्रा आर पार करने से पहले रेस्क्यू पोस्ट में नाम दर्ज करवाएं, ताकि विपदा में मदद पहुंचाई जा सके.

अब होगी रोहतांग दर्रे पर कदमताल, मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित
कुल्लू
लाहुल को कुल्लू से जोडऩे वाला रोहतांग दर्रा पैदल राहगीरों के लिए तैयार है। मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही दर्रा पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित हो गया है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के सहयोग से आज मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दी। लाहुल के कोकसर में रेस्क्यू टीम पहले ही स्थापित कर दी है।

मनाली की ओर से मढी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित करते ही रोहतांग दर्रे में  कदमताल शुरू हो जाएगी। हालांकि लाहुल घाटी के सिसु गांव से अब तक नौ युवा जान जोखिम में डाल कर रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए। इन युवाओ ने रोहतांग दर्रे में रास्ता बनाकर राहगीरों के राह आसान कर दी है। अब रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही लोग रोहतांग दर्रे को आर पार कर सकेंगे। इस साल सर्दियों में बर्फ अधिक पड़ी है, जिससे दर्रा पार करना चुनौती से कम नहीं है। लेकिन रेस्क्यू टीम स्थापित कर देने से राहगीरों को रोहतांग लांघने में मदद मिलेगी। रोहतांग दर्रे में मौसम पल-पल रंग बदलता है। यह रेस्क्यू टीमें मौसम की परिस्तिथि पर नजर रखेंगी। कोकसर की टीम लाहुल से आने वाले राहगीरों को रोहतांग तक पहुंचने में मदद करेगी, जबकि मढ़ी टीम मनाली से लाहुल जाने वाले लोगों को रोहतांग पहुंचने में मदद करेंगी। अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक रमन घरसँगी ने बताया कि मढ़ी व कोकसर में रेस्क्यू टीम को पहुंचा दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रोहतांग दर्रा आर पार करने से पहले रेस्क्यू पोस्ट में नाम दर्ज करवाएं, ताकि विपदा में मदद पहुंचाई जा सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.