कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. जानकारी के मुताबिक बीती देर रात आनी-चवाई सड़क पर भांगीड़वार के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक बोलेरो कैंपर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में गाड़ी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक के शव को खाई से निकाल कर अपने कब्जे में लिया. शव का आनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
घर लौट रहा था अंकुश: आनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल उर्फ अंकुश (उम्र 23 साल) निवासी आनी, अपनी गाड़ी लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान जब वो आनी-चवाई सड़क पर भांगीड़वार के पास पहुंचा तो अचानक उसकी गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जैसे ही स्थानीय लोगों को हादसे के बारे में पता चला सभी लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. देर रात को पुलिस और स्थानीय लोगों ने सर्च अभियान चलाया. गहरी खाई में गिरने के चलते गाड़ी सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जिसके बाद आनी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसकी जांच में आनी पुलिस जुट गई है. पुलिस द्वारा रोड एक्सीडेंट की जांच की जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. - चन्द्रशेखर कायथ, डीएसपी आनी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हादसों का सोमवार, एक दिन में 4 रोड एक्सीडेंट, 11 लोगों की मौत, 10 घायल
ये भी पढ़ें: शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी 4 गाड़ियां, ट्रक सहित ड्राइवर फरार