ETV Bharat / state

कुल्लू: कॉन्स्टेबल भर्ती का परिणाम जारी, 73 पदों के लिए केवल 52 हुए पास - कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित

कुल्लू में पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विभाग ने 52 युवाओं को उत्तीर्ण किया है.

Kullu police recruitment results
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:13 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विभाग ने 52 युवाओं को उत्तीर्ण किया है. बता दें कि 73 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा में 1 हजार 774 युवाओं ने भाग लिया था.

पुलिस विभाग ने 52 उम्मीदवारों की मैरिट के आधार पर कॉन्स्टेबल भर्ती में सिलेक्शन की है. इसमें जनरल मेल-फीमेल 1 पद, ओबीसी कैटेगरी मेल 5 पद, ओबीसी फीमेल 2 पद, एसटी में 2, एससी फीमेल 1 पद, एससी मेल का 1 पद, होमगार्ड जनरल 1 पद, एससी आईआरडीपी मेल 2 पद शामिल थे.

वीडियो.

इसके अलावा जनरल आईआरडीपी फीमेल 1 पद, जनरल आईआरडीपी मेल 3 पद, एससी मेल 5 पद, जनरल मेल के 14 पद, जनरल फीमेल के 3, ड्राइवर एससी 2 पद, जनरल मेल में 4 पद, ओबीसी मेल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

वहीं, पुलिस को विभिन्न विभाग कैटेगरी में 21 योग्य उम्मीदवार ना मिलने पर पद खाली रहे. एक्स सर्विसमैन के 12 पदों के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग को भेजेगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू नगर परिषद ने कसी कमर, दशहरा के दौरान 24 घंटे होगी ढालपुर मैदान की सफाई

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विभाग ने 52 युवाओं को उत्तीर्ण किया है. बता दें कि 73 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा में 1 हजार 774 युवाओं ने भाग लिया था.

पुलिस विभाग ने 52 उम्मीदवारों की मैरिट के आधार पर कॉन्स्टेबल भर्ती में सिलेक्शन की है. इसमें जनरल मेल-फीमेल 1 पद, ओबीसी कैटेगरी मेल 5 पद, ओबीसी फीमेल 2 पद, एसटी में 2, एससी फीमेल 1 पद, एससी मेल का 1 पद, होमगार्ड जनरल 1 पद, एससी आईआरडीपी मेल 2 पद शामिल थे.

वीडियो.

इसके अलावा जनरल आईआरडीपी फीमेल 1 पद, जनरल आईआरडीपी मेल 3 पद, एससी मेल 5 पद, जनरल मेल के 14 पद, जनरल फीमेल के 3, ड्राइवर एससी 2 पद, जनरल मेल में 4 पद, ओबीसी मेल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

वहीं, पुलिस को विभिन्न विभाग कैटेगरी में 21 योग्य उम्मीदवार ना मिलने पर पद खाली रहे. एक्स सर्विसमैन के 12 पदों के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग को भेजेगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू नगर परिषद ने कसी कमर, दशहरा के दौरान 24 घंटे होगी ढालपुर मैदान की सफाई

Intro:कुल्लु पुलिस की भर्ती का परिणाम जारी
73 पदों पर उतीर्ण हुए 52 उम्मीदवारBody:

कुल्लू जिला में पुलिस विभाग में 73 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए फिजिकल टैस्ट के बाद लिखित परीक्षा में 1,774 युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें कुल्लू जिला में पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित किया है। कुल्लू जिला में पुलिस विभाग ने 52 उम्मीदवारों की मैरिट के आधार पर कांस्टेबल भर्ती में सिलैक्शन की है, जिसमें जनरल मेल-फीमेल 1 पद, ओबीसी कैटेगरी मेल 5 पद, ओबीसी फीमेल 2 पद, एसटी में 2, एससी फीमेल का 1 पद, एससी मेल का 1 पद, होमगार्ड जनरल 1 पद, एससीआईआरडीपी मेल 2 पद, जनरल आई.आर.डी.पी. फीमेल 1 पद, जनरल आईआरडीपी मेल 3 पद, एससी मेल 5 पद, जनरल मेल के 14 पद, जनरल फीमेल के 3, ड्राइवर एससी 2 पद, जनरल मेल में 4 पद, ओबीसी मेल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
Conclusion: पुलिस को विभिन्न विभाग कैटेगरी में 21 योग्य उम्मीदवार न मिलने पर पद खाली रहे। वहीं एक्स सर्विसमैन के 12 पदों के लिए सर्विस सिलैक्शन बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग को भेजेगा।
Last Updated : Oct 5, 2019, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.