कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विभाग ने 52 युवाओं को उत्तीर्ण किया है. बता दें कि 73 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा में 1 हजार 774 युवाओं ने भाग लिया था.
पुलिस विभाग ने 52 उम्मीदवारों की मैरिट के आधार पर कॉन्स्टेबल भर्ती में सिलेक्शन की है. इसमें जनरल मेल-फीमेल 1 पद, ओबीसी कैटेगरी मेल 5 पद, ओबीसी फीमेल 2 पद, एसटी में 2, एससी फीमेल 1 पद, एससी मेल का 1 पद, होमगार्ड जनरल 1 पद, एससी आईआरडीपी मेल 2 पद शामिल थे.
इसके अलावा जनरल आईआरडीपी फीमेल 1 पद, जनरल आईआरडीपी मेल 3 पद, एससी मेल 5 पद, जनरल मेल के 14 पद, जनरल फीमेल के 3, ड्राइवर एससी 2 पद, जनरल मेल में 4 पद, ओबीसी मेल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
वहीं, पुलिस को विभिन्न विभाग कैटेगरी में 21 योग्य उम्मीदवार ना मिलने पर पद खाली रहे. एक्स सर्विसमैन के 12 पदों के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग को भेजेगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू नगर परिषद ने कसी कमर, दशहरा के दौरान 24 घंटे होगी ढालपुर मैदान की सफाई