कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को लागू करने के लिए लगातार जिला में पुलिस की 18 टीम काम कर रही है. वहीं, बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित करने पर दो आयोजकों के चालान भी किए गए हैं. इसके अलावा वाहनों में भी कोरोना कर्फ्यू लागू न करने पर पुलिस ने 8 वाहन चालकों के चालान किए हैं.
जगह-जगह पुलिस ने नाके भी स्थापित
जिला कुल्लू में नई गाइडलाइन के तहत अब जगह-जगह पुलिस ने नाके भी स्थापित कर दिए हैं. यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. बिना काम से घरों से बाहर निकलने वालों के कुल्लू पुलिस चालान भी कर रही है.
शादी समारोह का पुलिस कर रही निरीक्षण
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बीते 72 घंटों में पुलिस की टीम ने 42 शादी समारोह में जाकर निरीक्षण किया और पाया कि 2 शादी समारोह में आयोजकों ने कोई भी अनुमति नहीं ली है, जिसके चलते उनके पांच-पांच का चालान भी काटे गए हैं. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर पुलिस ने वाहनों में नियमों का पालन न करने पर 8 चालकों के चालान भी काटे हैं. वहीं, फेस कवर के नियमों का पालन न करने वालों के भी लगातार चालान काटे जा रहे हैं.
फ्लैग मार्च से लोगों को किया जा रहा जागरूक
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला में पुलिस के 76 जवान, 115 होमगार्ड के जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया हैं. यहां फ्लैग मार्च के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि कोरोना कर्फ्यू का पालन हो सके.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में सोमवार से प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के तहत नए नियम लागू किए गए हैं. अब जगह-जगह पुलिस के जवान भी मौके पर वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से सिर्फ 3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, यहां जानें अपने जिला का समय