कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने 24 ग्राम चिट्टा खरीदने के मामले में अब भुंतर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चिट्टे के साथ पकड़े गए हरियाणा के दो युवकों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने भुंतर के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गौर रहे कि 31 अक्टूबर को पुलिस ने बंदरोल के पास तीन युवकों को 24 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था. पकड़े गए युवकों में दो हरियाणा और एक कुल्लू जिला से था. पुलिस ने जब इनसे कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी राज कुमार (46) निवासी सब्जी मंडी, भुंतर, जिला कुल्लू के पास चिट्टे की खेप पहुंचनी थी. इसके साथ पकड़े गए आरोपी की डील भी हुई थी. इस पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस की धारा 29 के तहत पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चिट्टा जिस व्यक्ति के पास के पहुंचना था, उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: त्योहारों के 'मौसम' में कम हुआ कोरोना का खौफ, बाजारों में उमड़े शॉपिंग के शौकीन