ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने 42 किलो 50 ग्राम चरस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मेन सप्लायर, ट्रांसपोर्टर और डीलर गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Kullu police arrested main accused of Charas smuggling case
कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:58 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगे नशा माफिया अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस भी नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के भरपूर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने नशा माफियाओं के मुख्य तस्कर को गिरफतार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 42 किलो 50 ग्राम चरस के मामले में आरोपी मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बंजार के घरटसेरी का रहने वाला है. जिसकी उम्र 47 है. आरोपी ने बोलेरो में चरस लाई थी और 10 जून की रात को गाड़ी के चालक लीलाधर के साथ मिकलकर वाहन के नीचले हिस्से में बनाए गए चैंबर में उसे छुपा दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी का दूसरा साथी लीलाधर इस चरस को ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने फागू पुल के पास गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद मुख्य सरगना मदन लाल जंगलों में छुप गया था. वहीं, अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी को मुख्य सप्लायर के रूप में एनडीपीएस की धारा-29 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को मंडी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसने अपनी गाड़ी को मॉडिफाई कर चरस सप्लाई के लिए चैंबर बनाया था. उसे भी एनडीपीएस की धारा-29 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में मेन सप्लायर, ट्रांसपोर्टर और डीलर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि अभी जांच जारी है ऐसे में इस मामले में और भी कई लोग जांच के दायरे में हैं.

कुल्लू: प्रदेश में अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगे नशा माफिया अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस भी नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के भरपूर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने नशा माफियाओं के मुख्य तस्कर को गिरफतार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 42 किलो 50 ग्राम चरस के मामले में आरोपी मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बंजार के घरटसेरी का रहने वाला है. जिसकी उम्र 47 है. आरोपी ने बोलेरो में चरस लाई थी और 10 जून की रात को गाड़ी के चालक लीलाधर के साथ मिकलकर वाहन के नीचले हिस्से में बनाए गए चैंबर में उसे छुपा दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी का दूसरा साथी लीलाधर इस चरस को ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने फागू पुल के पास गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद मुख्य सरगना मदन लाल जंगलों में छुप गया था. वहीं, अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी को मुख्य सप्लायर के रूप में एनडीपीएस की धारा-29 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को मंडी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसने अपनी गाड़ी को मॉडिफाई कर चरस सप्लाई के लिए चैंबर बनाया था. उसे भी एनडीपीएस की धारा-29 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में मेन सप्लायर, ट्रांसपोर्टर और डीलर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि अभी जांच जारी है ऐसे में इस मामले में और भी कई लोग जांच के दायरे में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.