कुल्लू: दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले युवा ओलंपिक में हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के साहिल का चयन किया गया है. साहिल जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी में मनाली का रहने वाला है. 19 जनवरी से लेकर 1 फरवरी 2024 तक दक्षिण कोरिया में युवा ओलंपिक आयोजित किया जाएगा. जिसमें मनाली का साहिल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.
वहीं, युवा ओलंपिक में साहिल ठाकुर हिमाचल प्रदेश का एकमात्र अल्पाइन स्कीयर है. साहिल के साथ टीम मैनेजर लूदर ठाकुर और कोच चुन्नीलाल भी 16 जनवरी को साउथ कोरिया के लिए रवाना होंगे. इससे पहले 6 से 10 नवंबर 2023 तक दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में साहिल ठाकुर ने क्वालीफाई किया था और उसके बाद उसका चयन अब युवा ओलंपिक के लिए हुआ है. विंटर गेम्स संगठन ने भी साहिल ठाकुर को उनके युवा ओलंपिक चयन के लिए बधाई दी है.
भारतीय टीम के मैनेजर एवं हिमाचल विंटर गेम संगठन के अध्यक्ष लूदर ठाकुर ने बताया कि इस युवा ओलंपिक में भाग लेने के लिए खिलाड़ी साहिल ठाकुर के साथ कोच चुन्नीलाल भी मनाली से रवाना होंगे. साहिल पूरे भारत में एकमात्र खिलाड़ी है, जिसने यूथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विंटर गेम संगठन 21 जनवरी को वर्ल्ड स्नो डे का भी आयोजन कर रहा है. ऐसे में अगर मनाली के साथ लगते सोलंगनाला में अगर बर्फबारी होती है तो वहां पर स्नो डे मनाया जाएगा, लेकिन अगर सोलंगनाला में बर्फबारी नहीं हुई तो इसे लाहौल घाटी के कोकसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कई अन्य युवा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रे में बर्फबारी, निचले इलाकों में छाए रहे बादल, बारिश नहीं होने से किसान परेशान