कुल्लू: जिला कल्लू की उझी घाटी के काईस सौर गांव में मंगलवार सुबह अचानक एक मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण घर के भीतर मौजूद एक महिला और छोटी बच्ची झुलस गई. जिनका ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वही, सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
अग्निशमन विभाग कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार काईस सौर गांव में एक मकान में आग लग गई है. जिसकी सूचना मिलते अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का काम शुरू किया. वहीं घर के भीतर रह रही महिला और एक बच्ची आग की चपेट में आ गई. जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकला. दोनों घायलों को एंबुलेंस से ढालपुर अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी ठाकुर दास ने बताया कि आग बिजली में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. वही मकान में 9 कमरे बुरी तरह से जलकर राख हो गए. दमकलकर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रभावित परिवार की कुल्लू प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Hamirpur Road Accident: जंगलबैरी में LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक धू-धू कर जला, Cylender फटने से हुआ हादसा