ETV Bharat / state

कुल्लू अग्निकांड: गड़सा में जलकर राख हुई किराना दुकान, डुगिलग में मकान में लगी आग, झुलसा व्यक्ति - Kullu Police

Kullu Fire Incident: कुल्लू जिले में बीती रात दो अग्निकांड के मामले सामने आए हैं. एक मामले में एक किराने की दुकान जल गई और दूसरे मामले में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया. जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Kullu Fire Incident
Kullu Fire Incident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 11:36 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात के समय आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले के तहत गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. वहीं, दूसरे मामले में लग घाटी के डूगीलग में भी एक मकान में आग लग गई. डूगीलग में मकान में लगी आग में एक व्यक्ति झुलस गया. जिसका अब ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. इस दुकान के साथ 20 अन्य दुकान जुड़ी हुई थी. ऐसे में पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, इस अग्निकांड के चलते दुकान में रखा सारा किराने का सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार के अनुसार इस अग्निकांड से उसे करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. यह दुकान माला देवी निवासी गड़सा की थी और उसने यह दुकान किराए पर ले रखी थी. भुंतर पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.

वहीं, अग्निकांड का दूसरा मामला लग घाटी के डूगीलग गांव से सामने आया. यहां पर एक मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी की मकान में सो रहा ओमप्रकाश को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वह आग में झुलस गया. स्थानीय लोगों ने उसे मकान से बाहर निकाला और इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मकान में लगी आग पर काबू पाया.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों इलाकों में जाकर आग पर काबू पाया और एक करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया है. उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में आग का तांडव, कुल्लू के जंगलों में भड़की आग, वन निगम के डिपो में रखे 2400 स्लीपर जलकर राख

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात के समय आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले के तहत गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. वहीं, दूसरे मामले में लग घाटी के डूगीलग में भी एक मकान में आग लग गई. डूगीलग में मकान में लगी आग में एक व्यक्ति झुलस गया. जिसका अब ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गड़सा में एक किराने की दुकान में आग लग गई. इस दुकान के साथ 20 अन्य दुकान जुड़ी हुई थी. ऐसे में पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, इस अग्निकांड के चलते दुकान में रखा सारा किराने का सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार के अनुसार इस अग्निकांड से उसे करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. यह दुकान माला देवी निवासी गड़सा की थी और उसने यह दुकान किराए पर ले रखी थी. भुंतर पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.

वहीं, अग्निकांड का दूसरा मामला लग घाटी के डूगीलग गांव से सामने आया. यहां पर एक मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी की मकान में सो रहा ओमप्रकाश को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वह आग में झुलस गया. स्थानीय लोगों ने उसे मकान से बाहर निकाला और इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मकान में लगी आग पर काबू पाया.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों इलाकों में जाकर आग पर काबू पाया और एक करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया है. उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में आग का तांडव, कुल्लू के जंगलों में भड़की आग, वन निगम के डिपो में रखे 2400 स्लीपर जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.