ETV Bharat / state

KULLU: भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा - तनाथ पुल की मरम्मत

सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है.

Kullu congress protest
कुल्लू कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 2:58 PM IST

कुल्लू: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. वहीं, खराहल घाटी की 9 पंचायतों को भी कुल्लू ब्लॉक में शामिल करने की मांग रखी गई है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भूतनाथ पुल मामले में सोमवार को अर्थी यात्रा निकाली जाएगी और इस मुद्दे को अब भाजपा सरकार के समक्ष नहीं रखा जाएगा. इसके अलावा अगर खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया, तो मजबूरन खराहल घाटी की जनता को सड़कों पर उतरना (Kullu congress protest) होगा.

शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है. लेकिन नग्गर ब्लॉक में आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया है. जिससे पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार खराहल घाटी के साथ राजनीतिक साजिश रच रही है.

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि वे इस मामले में अब पंचायती राज विभाग को भी पत्र लिख रहे हैं और मांग रखी जएगी की नग्गर ब्लॉक के तहत आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल किया जाए. वहीं, भूतनाथ पुल के मामले पर विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब इस पुल मामले में सोमवार को खराहल घाटी की जनता के साथ मिलकर अर्थी यात्रा निकाली जाएगी. खराहल घाटी के लोगों को ब्यास नदी से उठाऊ पेयजल योजना के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकी है और इसका टेंडर भी किया जा चुका है. ऐसे में ब्यास नदी से खराहल घाटी के लोगों के लिए पेयजल योजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

कुल्लू: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. वहीं, खराहल घाटी की 9 पंचायतों को भी कुल्लू ब्लॉक में शामिल करने की मांग रखी गई है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भूतनाथ पुल मामले में सोमवार को अर्थी यात्रा निकाली जाएगी और इस मुद्दे को अब भाजपा सरकार के समक्ष नहीं रखा जाएगा. इसके अलावा अगर खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया, तो मजबूरन खराहल घाटी की जनता को सड़कों पर उतरना (Kullu congress protest) होगा.

शनिवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि भुंतर में अब सरकार के द्वारा नया बीडीओ कार्यालय खोला गया है और उसमें कुल्लू ब्लॉक की पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अलावा नग्गर ब्लॉक की मलाणा पंचायत (Malana Panchayat of Naggar Block) को भुंतर ब्लॉक में शामिल किया गया है. लेकिन नग्गर ब्लॉक में आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल नहीं किया गया है. जिससे पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार खराहल घाटी के साथ राजनीतिक साजिश रच रही है.

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि वे इस मामले में अब पंचायती राज विभाग को भी पत्र लिख रहे हैं और मांग रखी जएगी की नग्गर ब्लॉक के तहत आने वाली खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में शामिल किया जाए. वहीं, भूतनाथ पुल के मामले पर विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब इस पुल मामले में सोमवार को खराहल घाटी की जनता के साथ मिलकर अर्थी यात्रा निकाली जाएगी. खराहल घाटी के लोगों को ब्यास नदी से उठाऊ पेयजल योजना के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकी है और इसका टेंडर भी किया जा चुका है. ऐसे में ब्यास नदी से खराहल घाटी के लोगों के लिए पेयजल योजना का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

Last Updated : Apr 16, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.