ETV Bharat / state

कुल्लू में कब सुधरेगी सड़कों की स्थिति, बंजार के भियोट मोड़ पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला

जिला के बंजार हलके के भियोट मोड़ पर हुए बस हादसे के जख्म अभी लोग भूले भी नहीं है कि बुधवार को फिर से उसी जगह पर एक और हादसा होने से टल गया.

बंजार के भियोट मोड़ पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:52 AM IST


कुल्लू: जिला के बंजार हलके के भियोट मोड़ पर हुए बस हादसे के जख्म अभी लोग भूले भी नहीं है कि बुधवार को फिर से उसी जगह पर एक और हादसा होने से टल गया.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
बंजार के भियोट मोड़ पर टिप्पर पलटने से बचा.
रेत से लोड टिप्पर बंजार से जीभी की तरफ जा रहा था लेकिन घटनास्थल वाले स्थान पर एनएच द्वारा मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिस वजह से पत्थर टिप्पर के टायर के नीचे लग गया और हादसा होने से टल गया.

टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की.

ये भी पढ़े: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

वहीं दूसरी तरफ एक बस भी उसी मोड़ पर पड़े कीचड़ की चपेट में आ गई. बस स्किड होकर पहाड़ी की तरफ मुड़ गई. बस चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ बस को कड़ी मशक्कत से सुरक्षित वहां से निकाला गया. बरसात के मौसम में भियोट मोड़ अब आने जाने वाले वाहनों के लिए एक खतरनाक जगह बन चुकी है.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी पंडोह से मांग की है कि सड़क का डिजाइन जल्द दुरुस्त किया जाए और यहां पड़े सड़क के गड्ढों को भी सुधारा जाए ताकि वाहन चालकों को हादसे का शिकार न होना पड़े.


कुल्लू: जिला के बंजार हलके के भियोट मोड़ पर हुए बस हादसे के जख्म अभी लोग भूले भी नहीं है कि बुधवार को फिर से उसी जगह पर एक और हादसा होने से टल गया.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
बंजार के भियोट मोड़ पर टिप्पर पलटने से बचा.
रेत से लोड टिप्पर बंजार से जीभी की तरफ जा रहा था लेकिन घटनास्थल वाले स्थान पर एनएच द्वारा मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिस वजह से पत्थर टिप्पर के टायर के नीचे लग गया और हादसा होने से टल गया.

टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
स्थानीय लोगों ने टिप्पर को चढ़ाई की तरफ लाने के लिए चालक की मदद की.

ये भी पढ़े: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

वहीं दूसरी तरफ एक बस भी उसी मोड़ पर पड़े कीचड़ की चपेट में आ गई. बस स्किड होकर पहाड़ी की तरफ मुड़ गई. बस चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ बस को कड़ी मशक्कत से सुरक्षित वहां से निकाला गया. बरसात के मौसम में भियोट मोड़ अब आने जाने वाले वाहनों के लिए एक खतरनाक जगह बन चुकी है.

kullu Banjara turn once again to avoid a big accident
टिप्पर को सड़क तक लाने के लिए चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी पंडोह से मांग की है कि सड़क का डिजाइन जल्द दुरुस्त किया जाए और यहां पड़े सड़क के गड्ढों को भी सुधारा जाए ताकि वाहन चालकों को हादसे का शिकार न होना पड़े.

Intro:बंजार के भ्योट मोंड़ में घटनास्थल वाली जगह पर हादसा टलाBody:


भ्योट मोड़ पर हुए बस हादसे के जख्म अभी हरे ही है कि बुधवार को फिर से उसी जगह पर एक और हादसा होते-होते टल गया। घटना देर शाम के करीब की है जब एक रेत से लोड टिपर बंजार से जीभी की तरफ जा रहा था कि भ्योट मोड़ के पास मोड़ पर अचानक उसे रुकना पड़ा। लेकिन वह पिछले बस हादसे की तरह सड़क पर स्किट करता हुआ एकदम से बैक आ गया तथा उसी जगह पर नीचे खाई की ओर जाने लगा। टिप्पर चालक की किस्मत अच्छी थी कि उस घटनास्थल वाले स्थान पर एनएच द्वारा मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया है जिस वजह से पत्थर उसके टायर के नीचे लग गए और टिपर रुक गया। लेकिन टिप्पर चालक की कड़ी मशक्कत के बाद भी टीपर ऊपर की ओर नहीं जा रहा था जिस कारण टिप्पर चालक को टिपर में लोड बजरी वही उतारनी पड़ी। इसके बाद वहां एकत्रित हुए लोगों ने टिपर को धक्का देकर चढ़ाई की तरफ चलाना शुरू किया एवं सभी लोगों के सहयोग से टिपर उस मोड़ से आगे निकल पाया। इसके बाद वहां पर लगे जाम में इसमें छोटी-बड़ी गाड़ियां तथा बसें भी गुजरने लगी तो एक बस भी उस मोड़ पर पड़े कीचड़ की चपेट में आ गई। बस स्किड होकर पहाड़ी की तरफ मुड़ गई। बस चालक द्वारा सुझबुझ के साथ बस को कड़ी मशक्कत से सुरक्षित वहां से निकाला। बरसात के मौसम में भ्योट मोड़ अब आने जाने वाले वाहनों के लिए एक खतरनाक जगह बन चुकी है। एनएच विभाग द्वारा यहां पर डंगे का निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन सड़क के दूसरी तरफ तकरीबन 3 फुट चैड़ी सड़क में मिट्टी और कीचड़ ही बचा हुआ है। जिस कारण सभी वाहनों को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। मोड़ पर चढ़ाई के कारण अक्सर वाहनों को वहां पर मजबूरन या तो रुकना पड़ता है या फिर चढ़ाई में चलने में असमर्थ वाहनों को पीछे आना पड़ता है। लेकिन वाहन वहां रुकते ही पीछे की ओर स्कीट करने लग जाते हैं। स्थानीय लोगों ने एवं वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी पंडोह से मांग की है कि इस सड़क का डिजाइन शीघ्र दुरुस्त किया जाए और यहां पड़े सड़क के गड्ढों को भी तुरंत सुधारा जाए तथा इस मोड़ को थोड़ा खोला जाये ताकि वाहन चालकों को हादसे का शिकार न होना पड़े व भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो सके।
Conclusion:वहीं इसी मोड़ से आगे वाला मोड़ की स्थिति भी सड़क खराब होने के कारण हादसों को न्योता दे रही है। हालांकि उन जगहों को ठीक करने का मुछदा पिछले दिनों गुशैणी में हुए जनमंच में भी उठा था लेकिन अभी भी इस जगह से सड़क में पडे़ गडडों को ठीक नहीं किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.