ETV Bharat / state

कुल्लू जिला प्रशासन कोरोना को लेकर हुआ एक्टिव, लोगों की हो रही जांच - हिमाचल न्यूज

कुल्लू के विभिन्न भागों में कोविड-19 सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. मंगलवार को जरी और छिंजरा क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंग.

कोरोना जांच
कोरोना जांच
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:02 PM IST

कुल्लू: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न भागों में कोविड-19 सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जरी और छिंजरा क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंग.

इसी तरह नौ दिसंबर को बजौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूल, हाट, क्लब हाउस व कलैहली स्कूल में सैंपल लिए जाएंगे. 10 दिसम्बर को हाथीथान, जिया, औद्योगिक क्षेत्र शमशी और छियोर में कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

12 दिसम्बर को पारला भुंतर बाजार में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. 13 दिसंबर को खोखण, शाढ़ाबाई व मशगान में कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे. डॉ. सुशील ने कहा कि जिला को कोरोनामुक्त करने के लिए लोगों के टेस्ट और जागरूक करना जरूरी है.

ऐसा करने से जहां संक्रमित व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सकेगी, वहीं दूसरों को भी उससे संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाए. टेस्ट 2 सेकेंड में हो जाता है और व्यक्ति को किसी भी तरह का दर्द नहीं होता. बता दें कि कुल्लू में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने टेस्ट में बढ़ोतरी कर दी है.

कुल्लू: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न भागों में कोविड-19 सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जरी और छिंजरा क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंग.

इसी तरह नौ दिसंबर को बजौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूल, हाट, क्लब हाउस व कलैहली स्कूल में सैंपल लिए जाएंगे. 10 दिसम्बर को हाथीथान, जिया, औद्योगिक क्षेत्र शमशी और छियोर में कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

12 दिसम्बर को पारला भुंतर बाजार में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. 13 दिसंबर को खोखण, शाढ़ाबाई व मशगान में कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे. डॉ. सुशील ने कहा कि जिला को कोरोनामुक्त करने के लिए लोगों के टेस्ट और जागरूक करना जरूरी है.

ऐसा करने से जहां संक्रमित व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सकेगी, वहीं दूसरों को भी उससे संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाए. टेस्ट 2 सेकेंड में हो जाता है और व्यक्ति को किसी भी तरह का दर्द नहीं होता. बता दें कि कुल्लू में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने टेस्ट में बढ़ोतरी कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.