कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की उझी घाटी में बीती रात के समय एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. वहीं, हादसे में जीप के ड्राइवर की मौत हो गई. जीप का ड्राइवर 22 साल का युवक था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक युवक के शव का ढालपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीती रात के समय नेरी फोजल सड़क पर एक जगह में जीप खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जीप में सवार युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक जीप को मोड़ने के लिए उसे पीछे कर रहा था. तभी जीप का नियंत्रण खो गया और जीप लगभग 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- Emergency Landing CM Sukhu Helicopter: सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह?
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सुंदर सिंह उम्र 22 पुत्र बुधराम निवासी काथी कुकड़ी फोजल के रूप में हुई है. कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kinnaur News: क्यों नहीं मिल पा रही किन्नौर के लोगों को नौतोड़ भूमि, सूरत नेगी ने बताया कारण