शिमला: मुंबई पुलिस ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट कर उद्धव सरकार से कई सवाल किए हैं.
कंगना रनौत ने कहा है कि आज आपने अर्नब गोस्वामी को उनके घर में जाकर मारा है, असॉल्ट किया है, आप कितने घर तोड़ेंगे. कंगना ने कहा है कि आप और कितने लोगों की आवाज दबाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार आज जितने लोगों की आवाज दबाएंगे उतने लोग और सामने आएंगे और आवाज उठाएंगे.
-
Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
इसके साथ ही कंगना रनौत ने संजय राउत के एक ट्वीट का भी तंज कसते है जवाब दिया है, जिसमें शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जावेद अख्तर ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके जवाब में कंगना ने ट्वीट किया, 'एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड'
-
एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
जानकारी के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया गया है. यह मामला 2018 का है.
पुलिस ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया है. अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस वैन में ले गए.
ये भी पढ़ें: नल है पर 'जल' नहीं: 'जनसंख्या विस्फोट' से बढ़ रहा जलसंकट, विकराल हो रही समस्या