ETV Bharat / state

मनाली में लगा फिल्मी हस्तियों का मेला, काजोल सहित इन सितारों ने दी दस्तक, आज से शुरू होगी 'सरजमीं' की शूटिंग - मनाली में फिल्मी सितारों का मेला

हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों फिल्मी हस्तियों का मेला लगा हुआ है. शुक्रवार को वेब सीरीज सरजमीं की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेत्री काजोल मनाली पहुंची. जबकि, सुनील शेट्टी से लेकर जुगल हंसराज और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी यहां पहुंचे हुए हैं. पर्यटन नगरी मनाली में काजोल सहित इन फिल्मी सितारों ने दी दस्तक, फिल्म व वैब सीरीज की होगी शूटिंग

मनाली में लगा फिल्मी हस्तियों का मेला
मनाली में लगा फिल्मी हस्तियों का मेला
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 6:06 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में फिल्मी सितारों का मेला लग गया है. वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली में एक साथ कई फिल्मी हस्तियां पहुंची हैं. नई वेब सीरीज 'सरजमीं' की शूटिंग भी इन दिनों मनाली के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. वहीं, इस वेब सीरीज में अपनी भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल शुक्रवार को मनाली पहुंची. इसके अलावा एक और वेब सीरीज 'नंदा देवी' की शूटिंग के लिए सुनील शेट्टी भी कुल्लू पहुंचे हैं.

मनाली में इब्राहिम खान का स्वागत करते नकुल खुल्लर व नीलभ पांडे.
मनाली में इब्राहिम खान का स्वागत करते नकुल खुल्लर व नीलभ पांडे.

आज ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट्स एंड स्पा में पहुंचने पर सुनील शेट्टी का स्वागत किया गया. सुनील शेट्टी कल से वेब सीरीज टीम का हिस्सा बनेंगे और मनाली के आसपास की लोकेशन पर वेब सीरीज नंदा देवी की शूटिंग होगी. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि इस वेब सीरीज में फिल्म इंडस्ट्रीज के नामी कलाकर हैं जो पहली बार वेब सीरीज में दर्शकों को नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि शूटिंग की लोकेशन फाइनल हो चुकी हैं. जल्द शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

पृथ्वीराज और काजोल 'सरजमीं' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे.
पृथ्वीराज और काजोल 'सरजमीं' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे.

वहीं, जुगल हंसराज और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शुक्रवार को मनाली पहुंचे. जहां पर इन सभी स्टार कलाकारों का कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी मनाली पहुंचे हैं. पृथ्वीराज भी सरजमी फिल्म में काजोल के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन सभी वेब सीरीज की शूटिंग 40 दिनों तक मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी में की जाएगी. वहीं, आने वाले दिनों में कई और फिल्मी सितारे भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां पहुंच सकते हैं.

जुगल हंसराज के साथ नकुल खुल्लर.
जुगल हंसराज के साथ नकुल खुल्लर.

ये भी पढ़ें: 'मंच से हमें समझाना अब बंद कर दें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, झूठे आरोपों का न करें बखान'

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में फिल्मी सितारों का मेला लग गया है. वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली में एक साथ कई फिल्मी हस्तियां पहुंची हैं. नई वेब सीरीज 'सरजमीं' की शूटिंग भी इन दिनों मनाली के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. वहीं, इस वेब सीरीज में अपनी भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल शुक्रवार को मनाली पहुंची. इसके अलावा एक और वेब सीरीज 'नंदा देवी' की शूटिंग के लिए सुनील शेट्टी भी कुल्लू पहुंचे हैं.

मनाली में इब्राहिम खान का स्वागत करते नकुल खुल्लर व नीलभ पांडे.
मनाली में इब्राहिम खान का स्वागत करते नकुल खुल्लर व नीलभ पांडे.

आज ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट्स एंड स्पा में पहुंचने पर सुनील शेट्टी का स्वागत किया गया. सुनील शेट्टी कल से वेब सीरीज टीम का हिस्सा बनेंगे और मनाली के आसपास की लोकेशन पर वेब सीरीज नंदा देवी की शूटिंग होगी. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि इस वेब सीरीज में फिल्म इंडस्ट्रीज के नामी कलाकर हैं जो पहली बार वेब सीरीज में दर्शकों को नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि शूटिंग की लोकेशन फाइनल हो चुकी हैं. जल्द शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

पृथ्वीराज और काजोल 'सरजमीं' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे.
पृथ्वीराज और काजोल 'सरजमीं' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे.

वहीं, जुगल हंसराज और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शुक्रवार को मनाली पहुंचे. जहां पर इन सभी स्टार कलाकारों का कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी मनाली पहुंचे हैं. पृथ्वीराज भी सरजमी फिल्म में काजोल के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन सभी वेब सीरीज की शूटिंग 40 दिनों तक मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी में की जाएगी. वहीं, आने वाले दिनों में कई और फिल्मी सितारे भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां पहुंच सकते हैं.

जुगल हंसराज के साथ नकुल खुल्लर.
जुगल हंसराज के साथ नकुल खुल्लर.

ये भी पढ़ें: 'मंच से हमें समझाना अब बंद कर दें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, झूठे आरोपों का न करें बखान'

Last Updated : Feb 25, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.