ETV Bharat / state

कुल्लू जनमंच कार्यक्रम में विस उपाध्यक्ष हंसराज ने सुनी जनसमस्याएं, 39 का मौके पर हुआ निपटारा - himachal news

18वां जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विस उपाध्यक्ष हंसराज ने की. जनमंच में कुल्लू उपमंडल की कुल 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई.

कुल्लू जनमंच कार्यक्रम
कुल्लू जनमंच कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:59 PM IST

कुल्लू: जिला का 18वां जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विस उपाध्यक्ष हंसराज ने की. जनमंच में कुल्लू उपमंडल की कुल 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई. इन पंचायतों में चन्सारी, पुईद, सेवगी, न्यूली, तलोगी, बड़ा भूईन, भूईन, जिया, भरैण और छेउंर के चुने हुए प्रतिनिधियों समेत वे लोग शामिल हुए जिनकी शिकायतों की सुनवाई की जानी थी.

जनमंच में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 39 का मौके पर निपटारा किया गया. वहीं, शेष 12 को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के लिए भेजा गया. अधिकांश शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण व बिजली विभाग से संबंधित थी.

आयुर्वेद विभाग ने 55 व एलोपैथी विभाग ने 45 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण मौके पर किए और निशुल्क दवाईयां वितरित की. 50 लोगों के रक्त की जांच की गई. दो बोनाफाईड, आय प्रमाण पत्र, कृषि प्रमाण पत्र, एक पेंशन का मामला स्वीकृत किया गया.

वहीं,15 इंतकाल अनुमोदित किए गए और 6 लोगों को नकल जमाबंदी प्रदान की गई. इस अवसर पर संबोधित करते हुए विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जब से वर्तमान राज्य सरकार सत्ता में आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पहले दिन से यह कोशिश थी कि लोगों को घर द्वार पर लाभ प्राप्त हो. इसके लिए जनमंच शुरू किया गया ताकि लोगों का सरकार के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो और उनकी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है.

ये एक ऐसा मंच है जहां आम लोग सीधे तौर पर सरकार से संवाद करते हैं. उन्होंने कहा ये बहुआयामी कार्यक्रम है, जहां अनेक पंचायतों के कलस्टर बनाकर लोगों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी जाती है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जन शिकायतें प्रस्तुत की और इनके समाधान के लिए बहुमूल्य इनपुट दी.

कुल्लू: जिला का 18वां जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विस उपाध्यक्ष हंसराज ने की. जनमंच में कुल्लू उपमंडल की कुल 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई. इन पंचायतों में चन्सारी, पुईद, सेवगी, न्यूली, तलोगी, बड़ा भूईन, भूईन, जिया, भरैण और छेउंर के चुने हुए प्रतिनिधियों समेत वे लोग शामिल हुए जिनकी शिकायतों की सुनवाई की जानी थी.

जनमंच में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 39 का मौके पर निपटारा किया गया. वहीं, शेष 12 को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के लिए भेजा गया. अधिकांश शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण व बिजली विभाग से संबंधित थी.

आयुर्वेद विभाग ने 55 व एलोपैथी विभाग ने 45 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण मौके पर किए और निशुल्क दवाईयां वितरित की. 50 लोगों के रक्त की जांच की गई. दो बोनाफाईड, आय प्रमाण पत्र, कृषि प्रमाण पत्र, एक पेंशन का मामला स्वीकृत किया गया.

वहीं,15 इंतकाल अनुमोदित किए गए और 6 लोगों को नकल जमाबंदी प्रदान की गई. इस अवसर पर संबोधित करते हुए विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जब से वर्तमान राज्य सरकार सत्ता में आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पहले दिन से यह कोशिश थी कि लोगों को घर द्वार पर लाभ प्राप्त हो. इसके लिए जनमंच शुरू किया गया ताकि लोगों का सरकार के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो और उनकी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है.

ये एक ऐसा मंच है जहां आम लोग सीधे तौर पर सरकार से संवाद करते हैं. उन्होंने कहा ये बहुआयामी कार्यक्रम है, जहां अनेक पंचायतों के कलस्टर बनाकर लोगों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी जाती है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जन शिकायतें प्रस्तुत की और इनके समाधान के लिए बहुमूल्य इनपुट दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.