ETV Bharat / state

कुल्लू: बाशिंग में 14 फरवरी को सजेगा 22वां जनमंच, 14 ग्राम पंचायतों की समस्याएं होंगी हल - कुल्लू का 22 वां जनमंच

कुल्लू में 14 फरवरी को जनमंच कार्रक्रम होगा. कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी और रिकॉर्ड के साथ आने को कहा गया है.

jan manch
jan manch
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 2:35 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू का 22 वां जनमंच 14 फरवरी को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त ऋचा वर्मा ने दी.

जनमंच में 14 पंचायतों की सुनी जाएंगी समस्याएं

डीसी ऋचा वर्मा ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न 14 ग्राम पंचायतों बंदरोल, जिंदौड़, बाशिंग, कोठी सारी, बसतोरी, नलाहच, बनोगी, बैंची, शिरड़, रायसन, देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह और हुरंग के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा. साथ ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनमंच सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी और रिकॉर्ड के साथ आने को कहा गया है.

कार्यक्रम से 15 दिन पहले ली जाएगी शिकायतें

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले प्राप्त किया जाता है. उसके बाद इन शिकायतों को ई. समाधान पोर्टल पर अपलोड करके संबंधित विभागों को आगामी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें संबंधित पंचायत सचिव या सहायक द्वारा सभी कार्य दिवसों में प्राप्त करके इन्हें अलग से शिकायत रजिस्टर में दर्ज करना होता है. उन्होंने कहा कि जनमंच में प्रस्तावों, मांगों, कर्मचारियों के तबादले, रोजगार प्रदान करना और नई परियोजनाओं की स्वीकृति जैसे मामलों को स्वीकार नहीं किया जाता है.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सुनेंगे समस्याएं

पंचायत सचिव या सहायक प्राप्त शिकायतों को हर रोज संबंधित खंड विकास अधिकारी को अग्रेषित(फोरवर्ड) करता है और इन्हें जनमंच पोर्टल पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अपलोड किया जाता है. उपायुक्त ने सभी विभागों को उनसे संबंधित शिकायतों के समाधान को लेकर अभी से तैयारियां करने को कहा है. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित होने वाले 22वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान चयनित की गई सभी 14 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों, उप प्रधानों और वार्ड पंचों से अपील करते हुए उन्हें जनमंच कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद IGMC के 3 डॉक्टर हुए पॉजिटिव

कुल्लू: जिला कुल्लू का 22 वां जनमंच 14 फरवरी को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त ऋचा वर्मा ने दी.

जनमंच में 14 पंचायतों की सुनी जाएंगी समस्याएं

डीसी ऋचा वर्मा ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न 14 ग्राम पंचायतों बंदरोल, जिंदौड़, बाशिंग, कोठी सारी, बसतोरी, नलाहच, बनोगी, बैंची, शिरड़, रायसन, देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह और हुरंग के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा. साथ ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनमंच सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी और रिकॉर्ड के साथ आने को कहा गया है.

कार्यक्रम से 15 दिन पहले ली जाएगी शिकायतें

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले प्राप्त किया जाता है. उसके बाद इन शिकायतों को ई. समाधान पोर्टल पर अपलोड करके संबंधित विभागों को आगामी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें संबंधित पंचायत सचिव या सहायक द्वारा सभी कार्य दिवसों में प्राप्त करके इन्हें अलग से शिकायत रजिस्टर में दर्ज करना होता है. उन्होंने कहा कि जनमंच में प्रस्तावों, मांगों, कर्मचारियों के तबादले, रोजगार प्रदान करना और नई परियोजनाओं की स्वीकृति जैसे मामलों को स्वीकार नहीं किया जाता है.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सुनेंगे समस्याएं

पंचायत सचिव या सहायक प्राप्त शिकायतों को हर रोज संबंधित खंड विकास अधिकारी को अग्रेषित(फोरवर्ड) करता है और इन्हें जनमंच पोर्टल पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अपलोड किया जाता है. उपायुक्त ने सभी विभागों को उनसे संबंधित शिकायतों के समाधान को लेकर अभी से तैयारियां करने को कहा है. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित होने वाले 22वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान चयनित की गई सभी 14 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों, उप प्रधानों और वार्ड पंचों से अपील करते हुए उन्हें जनमंच कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला: कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद IGMC के 3 डॉक्टर हुए पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.