कुल्लू: जिला कुल्लू में 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रे पर प्रस्तावित टनल के निर्माण को लेकर कदमताल शुरू हो गई है. मनाली-लेह के बीच बनने वाली तीन सुरंगों के जियोलॉजिक सर्वे के लिए बुधवार को वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर आया और इस दौरान जलोड़ी दर्रा टनल का भी सर्वेक्षण किया गया.
बता दें कि एक्स-रे नुमा इस सर्वे में जलोड़ी दर्रा के अंदर कितनी बड़ी चट्टानें और कितनी पानी की मात्रा है, इसका पता लगाया गया. बुधवार को मौसम खुलने पर डेनमार्क से लाए गए आधुनिक एंटीना से लैस एमआई-17 जलोड़ी दर्रा के भीतर का सर्वेक्षण किया गया. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यह सर्वे गुप्त रखा गया है. मनाली-लेह के साथ जलोड़ी दर्रा टनल का सर्वेक्षण केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया गया.
गौरतलब है कि टनल के निर्माण को लेकर फरवरी 2014 में सर्वे पूरा कर लिया गया था. जिसके आधार पर डीपीआर को केंद्र सरकार को भेजे हुए छह साल हो गए हैं. अब हेलीकॉप्टर द्वारा एक बार फिर से जो जलोड़ी की पहाड़ियों पर टनल बनाने के लिए लेकर सर्वे किया गया है. सर्वे होने के चलते अब जिला मुख्यालय को 12 महीने आनी से जोड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है, ऐसे में उपमंडल आनी के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: 'हिम विकास समीक्षा' बैठक का आयोजन, CM जयराम ने लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर दिया जोर