कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के विश्वविख्यात रोहतांग दर्रे में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही. रोहतांग दर्रे पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने योग किया.
रोहतांग दर्रे पर कड़ाके की ठंड में समुद्रतल से करीब 14 हजार फीट ऊंचाई पर माइनस 10 डिग्री तापमान में आईटीबीपी के जवान योग करते नजर आए. वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे गांव टशीगंग में भी ग्रामीणों ने योग के जरिए निरोग रहने का संदेश दिया है.
आईटीबीपी के कमांडेंट कुशल कुमार ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार आईटीबीपी के जवान द्वारा रोहतांग में योगाभ्यास किया गया.