ETV Bharat / state

ट्रैकिंग पर निकली युवती का फिसला पैर, एडवैंचर टीम ने किया रेस्क्यू - Kasol

मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर एक युवती का फैर फिसलने से फैक्चर हो गया. नेगी हिमालय की टीम ने युवती का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए कसोल पहुंचाया.

ट्रैकिंग पर निकली इजराईली युवती का फिसला पैर, एडवैंचर टीम ने किया रैस्क्यू
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 4:50 PM IST

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली इजराईल की युवती का पैर फिसलने से फैक्चर हो गया. नेगी हिमालय एडवैंचर की टीम ने ट्रैकर युवती का रेस्क्यू किया.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार इजराईल की 27 वर्षीय युवती अवीवा, खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली थी. पुलगा के पास पहुंचते ही युवती फिसल गई. युवती ने इसकी सूचना फोन से अपने परिजनों को दी.

इसके बाद इजराईल की इंश्योरेंस कंपनी ने नेगी हिमालय एडवैंचर से संपर्क किया और युवती को रैस्क्यू करने का आग्रह किया. नेगी हिमालय की टीम ने युवती का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए कसोल पहुंचाया.

ये भी पढ़े: सीसीटीवी कैमरे की सहायता से ढूंढ निकाला लापता छात्र, 1 दिन पहले दोस्तों के साथ गया था हमीरपु

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली इजराईल की युवती का पैर फिसलने से फैक्चर हो गया. नेगी हिमालय एडवैंचर की टीम ने ट्रैकर युवती का रेस्क्यू किया.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार इजराईल की 27 वर्षीय युवती अवीवा, खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली थी. पुलगा के पास पहुंचते ही युवती फिसल गई. युवती ने इसकी सूचना फोन से अपने परिजनों को दी.

इसके बाद इजराईल की इंश्योरेंस कंपनी ने नेगी हिमालय एडवैंचर से संपर्क किया और युवती को रैस्क्यू करने का आग्रह किया. नेगी हिमालय की टीम ने युवती का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए कसोल पहुंचाया.

ये भी पढ़े: सीसीटीवी कैमरे की सहायता से ढूंढ निकाला लापता छात्र, 1 दिन पहले दोस्तों के साथ गया था हमीरपु

Intro:कुल्लू

खीरगंगा ट्रैकिंग पर निकली इजराईल की युवती का पैर फिसला, युवती घायलBody:
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली इजराईल की ट्रैकर का
फिसलने से पांव फैक्चर हो गया। जिसके चलते उसे वापिस आने में परेशानी हो
रही थी। ऐसे में नेगीज हिमालयज एडवैंचर की टीम ने उक्त ट्रैकर युवती को
रैस्क्यू कर बरशेनी पहुंचाया। जानकारी के अनुसार एक इजराईल की 27
वर्षीय अवीवा खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली थी कि पुलगा के पास युवती
फिसल गई और उसकी टांग फैक्चर हो गई। जिसके चलते वह घायल हो गई युवती ने
इसकी सूचना फोन कर इजराईल में परिजनों को दी। युवती पुलगा में ही उसी
अवस्था में रही। लिहाजा इजराईल की इंश्योरेंस कंपनी ने नेगी हिमालयाज
एडवैंचर से संपर्क साध कर ट्रैकर युवती को रैस्क्यू करने का आग्रह किया
और नेगी हिमालय की टीम रात अढ़ाई बजे खीरगंगा रूट पर निकली और ट्रैकर को
खोजते खोजते पुलगा पहुंचे Conclusion:जहां युवती घायलावस्था में थी। उसके बाद दस
सदस्यों की इस रैस्क्यू टीम ने युवती को एक स्टक्चर पर उठाकर वापिस कसोल
पहुंचाया और उसका प्राथमिक उपचार करवाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.