कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर चौक में नाली के ऊपर धंसी हुई लोहे की जाली की अब मरम्मत हो रही है. बीते दिनों इस समस्या के बारे में प्रमुखता से इस खबर को उठाया गया था और खबर के छपते ही लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आ गया.
नाली में लगी लोहे की जाली की हुई मरम्मत
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली के ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई है, लेकिन भारी वाहनों के चलते यह जालिया धंस गई थीं और यहां पर दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना हुआ था. वही, टैक्सी ऑटो के यहां पर टायर भी फट रहे थे, जिसके चलते बीते दिन ऑटो चालकों ने प्रशासन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया था. अब लोक निर्माण विभाग की ओर से जालियों की मरम्मत की जा रही है.
स्थानीय नेताओं ने की अनदेखी
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जाली की मरम्मत करते हुए नजर आए. वही कार्य शुरू होने पर टैक्सी चालकों ने भी लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. गौर रहे कि स्थानीय मंत्री भी इसी नाली से होते हुए सर्किट हाउस का रुख करते हैं, लेकिन इस धंसी हुई जाली का लम्बे समय से कोई सुधार नहीं कर पाया था. जिसके चलते ऑटो चालकों व टैक्सी चालकों में भी खासा रोष बना हुआ था.
ऑटो व टैक्सी चालकों ने प्रशासन का जताया आभार
लोहे की जाली लगने पर टैक्सी चालक प्रेम ने भी प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी गाड़ियों का नुकसान नहीं हो पाएगा. ऐसे में आने वाले दिनों में भी प्रशासन इस नाली पर ध्यान रखें ताकि यह दोबारा से धंसने ना पाए. गौर रहे कि इस लोहे की जाली के मरम्मत के चलते अब वाहनों को यहां से गुजरने में आसानी होगी और दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा नहीं बनेगा.
ये भी पढ़े :- बीपीएल सूची में शामिल हुए आनी के जियालाल, टंकी में गुजर-बसर करने को मजबूर था परिवार