कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. दशहरे के लिए ढालपुर मैदान सजना शुरू हो गया है. नगर परिषद कुल्लू ने भी दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. ढालपुर मैदान में सफेद रंग के कैनोपी टेंट लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा दशहरा उत्सव में पधारने वाले देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है.
सफाई कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए नगर परिषद कुल्लू की टीम भी सफाई व्यवस्था सुचारू करने में जुट गई है. बाहरी राज्यों से भी सफाई कर्मचारी कुल्लू पहुंच चुके हैं. ढालपुर की गलियों को दशहरे के लिए चमकाया जा रहा है. कुल्लू में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक दुरुस्त की जाएगी.
सजने लगे देवी-देवताओं के अस्थाई स्थान: वहीं, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी-देवता अठारह करडू की सौह में अस्थायी शिविरों में विराजमान होते हैं. भगवान रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया है. कैनोपी टैंटों के बीच ढालपुर का माल रोड की सुंदरता भी और बढ़ती जा रही है. लिहाजा, 24 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू हो रहा है. जो कि 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, ढालपुर मैदान को भी उत्सव के लिए बेहद भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है, जहां कैनोपी टेंट लगने से ढालपुर का मालरोड बहुत खूबसूरत दिख रहा रहा है. हर कोई इन कैनोपी टैंटों की खूबसूरती की सराहना कर रहा है.
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि ढालपुर मैदान में डोम-झूले लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पेड़ों को काटने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, लोहे की रेलिंग पर भी नया रंग किया जा रहा है. 24 अक्टूबर से पहले पूरे मैदान को भव्य तरीके से सजाया जाएगा.