ETV Bharat / state

International Kullu Dussehra: कुल्लू दशहरे के लिए सजने लगा ढालपुर, कैनोपी टेंट ने लगाए 4 चांद, देवी-देवताओं के अस्थाई शिविर तैयार - नगर परिषद कुल्लू

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर मैदान सजना शुरू हो गया है. ढालपुर मैदान में कैनोपी टेंट लगाए जा रहे हैं, जो कि मैदान की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. वहीं, नगर परिषद कुल्लू ने भी शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर कमर कस ली है. (International Kullu Dussehra Festival 2023 Update)

International Kullu Dussehra Festival 2023
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2023
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 2:26 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. दशहरे के लिए ढालपुर मैदान सजना शुरू हो गया है. नगर परिषद कुल्लू ने भी दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. ढालपुर मैदान में सफेद रंग के कैनोपी टेंट लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा दशहरा उत्सव में पधारने वाले देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है.

सफाई कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए नगर परिषद कुल्लू की टीम भी सफाई व्यवस्था सुचारू करने में जुट गई है. बाहरी राज्यों से भी सफाई कर्मचारी कुल्लू पहुंच चुके हैं. ढालपुर की गलियों को दशहरे के लिए चमकाया जा रहा है. कुल्लू में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक दुरुस्त की जाएगी.

International Kullu Dussehra Festival 2023
कुल्लू दशहरे के ढालपुर मैदान तैयार

सजने लगे देवी-देवताओं के अस्थाई स्थान: वहीं, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी-देवता अठारह करडू की सौह में अस्थायी शिविरों में विराजमान होते हैं. भगवान रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया है. कैनोपी टैंटों के बीच ढालपुर का माल रोड की सुंदरता भी और बढ़ती जा रही है. लिहाजा, 24 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू हो रहा है. जो कि 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, ढालपुर मैदान को भी उत्सव के लिए बेहद भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है, जहां कैनोपी टेंट लगने से ढालपुर का मालरोड बहुत खूबसूरत दिख रहा रहा है. हर कोई इन कैनोपी टैंटों की खूबसूरती की सराहना कर रहा है.

International Kullu Dussehra Festival 2023
ढालपुर मैदान में कैनोपी टेंट ने लगाए 4 चांद

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि ढालपुर मैदान में डोम-झूले लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पेड़ों को काटने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, लोहे की रेलिंग पर भी नया रंग किया जा रहा है. 24 अक्टूबर से पहले पूरे मैदान को भव्य तरीके से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कुल्लू के देवी-देवता, दशहरे में सोने-चांदी से लदे देवरथों में पहुंचते हैं ढालपुर

ये भी पढे़ं: International Dussehra Festival Kullu: कुल्लू दशहरा उत्सव में तैनात होंगे 300 कर्मचारी, इस बार रात को होगी शहर की सफाई

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. दशहरे के लिए ढालपुर मैदान सजना शुरू हो गया है. नगर परिषद कुल्लू ने भी दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. ढालपुर मैदान में सफेद रंग के कैनोपी टेंट लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा दशहरा उत्सव में पधारने वाले देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है.

सफाई कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए नगर परिषद कुल्लू की टीम भी सफाई व्यवस्था सुचारू करने में जुट गई है. बाहरी राज्यों से भी सफाई कर्मचारी कुल्लू पहुंच चुके हैं. ढालपुर की गलियों को दशहरे के लिए चमकाया जा रहा है. कुल्लू में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक दुरुस्त की जाएगी.

International Kullu Dussehra Festival 2023
कुल्लू दशहरे के ढालपुर मैदान तैयार

सजने लगे देवी-देवताओं के अस्थाई स्थान: वहीं, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी-देवता अठारह करडू की सौह में अस्थायी शिविरों में विराजमान होते हैं. भगवान रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया है. कैनोपी टैंटों के बीच ढालपुर का माल रोड की सुंदरता भी और बढ़ती जा रही है. लिहाजा, 24 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू हो रहा है. जो कि 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, ढालपुर मैदान को भी उत्सव के लिए बेहद भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है, जहां कैनोपी टेंट लगने से ढालपुर का मालरोड बहुत खूबसूरत दिख रहा रहा है. हर कोई इन कैनोपी टैंटों की खूबसूरती की सराहना कर रहा है.

International Kullu Dussehra Festival 2023
ढालपुर मैदान में कैनोपी टेंट ने लगाए 4 चांद

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि ढालपुर मैदान में डोम-झूले लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पेड़ों को काटने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, लोहे की रेलिंग पर भी नया रंग किया जा रहा है. 24 अक्टूबर से पहले पूरे मैदान को भव्य तरीके से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कुल्लू के देवी-देवता, दशहरे में सोने-चांदी से लदे देवरथों में पहुंचते हैं ढालपुर

ये भी पढे़ं: International Dussehra Festival Kullu: कुल्लू दशहरा उत्सव में तैनात होंगे 300 कर्मचारी, इस बार रात को होगी शहर की सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.