ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है कांग्रेस, सत्ता में आने पर सबसे पहले पूरे करेंगे ये वादे!

कांग्रेस का दावा है कि वो लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार से त्रस्त जनता पार्टी का साथ देगी.

इंदु पटियाल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:36 AM IST

कुल्लू: हिमाचल कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता बदलाव के मूड़ में है क्योंकि मोदी सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.

कुल्लू में इंदु पटियाल ने कहा कि न तो किसी के खाते में 15-15 लाख जमा किए, न ही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पर सरकार अंकुश लगा पाई है. वहीं, महिला आरक्षण बिल अधर में लटका है और महिलाओं का शोषण-उत्पीड़न चरम पर है. इंदु ने कहा कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में भी महिलाओं, बच्चियों के प्रति हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

इंदु पटियाल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

इंदु पटियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान का सम्मान करती है जबकि बीजेपी देश को धर्म, जाति, लिंग-भेद के नाम पर बंटवारा करने पर तुली है. जिससे देश में नफरत का माहौल पनप रहा है, जो कि हमारी एकता व अखण्डता के लिए घातक सिद्ध हो रहा है.

कांग्रेस पार्टी प्रदेश व केंद्र में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है. बीजेपी के जन-विरोधी निर्णयों का मर्यादित भाषा में विरोध किया जा रहा है, जबकि मोदी सरकार अपनी नीतियों में सुधार लाने की अपेक्षा गांधी परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर सुर्खियां बटोरने में लगी है. सत्ताधारी दल का गांधी परिवार के प्रत्येक सदस्य पर व्यक्तिगत आक्षेप करना शोभा नहीं देता.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदु ने कहा कि प्रेदश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में शिमला कांग्रेस कार्यालय से 12 मार्च से जन-चेतना यात्रा का आगाज किया गया है. जिसमें सभी संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी के खोखले वादों के बारे में लोगों बताया जाएगा. सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि अर्द्धसैनिक बलों को जान गंवाने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा, जीएसटी में बड़ा बदलाव किया जाएगा, ताकि छोटे कारोबारियों को भी राहत मिल सके. साथ ही किसानों के कर्ज माफ किये जाएंगे और खाद्य सुरक्षा गारंटी बिल की भांति गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी बिल लाया जाएगा.

कुल्लू: हिमाचल कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता बदलाव के मूड़ में है क्योंकि मोदी सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.

कुल्लू में इंदु पटियाल ने कहा कि न तो किसी के खाते में 15-15 लाख जमा किए, न ही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पर सरकार अंकुश लगा पाई है. वहीं, महिला आरक्षण बिल अधर में लटका है और महिलाओं का शोषण-उत्पीड़न चरम पर है. इंदु ने कहा कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में भी महिलाओं, बच्चियों के प्रति हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है.

इंदु पटियाल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

इंदु पटियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान का सम्मान करती है जबकि बीजेपी देश को धर्म, जाति, लिंग-भेद के नाम पर बंटवारा करने पर तुली है. जिससे देश में नफरत का माहौल पनप रहा है, जो कि हमारी एकता व अखण्डता के लिए घातक सिद्ध हो रहा है.

कांग्रेस पार्टी प्रदेश व केंद्र में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है. बीजेपी के जन-विरोधी निर्णयों का मर्यादित भाषा में विरोध किया जा रहा है, जबकि मोदी सरकार अपनी नीतियों में सुधार लाने की अपेक्षा गांधी परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर सुर्खियां बटोरने में लगी है. सत्ताधारी दल का गांधी परिवार के प्रत्येक सदस्य पर व्यक्तिगत आक्षेप करना शोभा नहीं देता.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदु ने कहा कि प्रेदश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में शिमला कांग्रेस कार्यालय से 12 मार्च से जन-चेतना यात्रा का आगाज किया गया है. जिसमें सभी संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी के खोखले वादों के बारे में लोगों बताया जाएगा. सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि अर्द्धसैनिक बलों को जान गंवाने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा, जीएसटी में बड़ा बदलाव किया जाएगा, ताकि छोटे कारोबारियों को भी राहत मिल सके. साथ ही किसानों के कर्ज माफ किये जाएंगे और खाद्य सुरक्षा गारंटी बिल की भांति गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी बिल लाया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार: इंदु

कुल्लू
कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार
है, जनता बदलाव के मूड़ में है क्योंकि मोदी सरकार अपने घोषणा पत्र में
किए गए वादोें को पूरा करने में नाकाम रही है। न तो किसी के खाते में
15-15 लाख जमा किए, न ही बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाई
है। महिला आरक्षण बिल अधर में लटका है, महिलाओं का शोषण-उत्पीड़न चरम पर
है। हिमाचल जैसे शांत राज्य में भी महिलाओं, बच्चियों के प्रति हिंसक
घटनाओं में इजाफा हुआ है। यह बात कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता
इंदु पटियाल ने कुल्लू में हुई एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए
कही।
        उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान
का सम्मान करती है जबकि बीजेपी देश को धर्म, जाति, लिंग-भेद के नाम पर
बंटवारा करने पर तुली है, जिससे देश में नफरत का माहौल पनप रहा है, जो कि
हमारी एकता एवं अखण्डता के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। कांग्रेस पार्टी
प्रेदश व केंद्र में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है। बीजेपी
के जन-विरोधी निर्णयों का मर्यादित भाषा में विरोध किया जा रहा है जबकि
मोदी सरकार अपनी नीतियों में सुधार लाने की अपेक्षा गांधी परिवार के
विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां कर सूर्खियां वटोरने में लगे हैं। सत्ताधारी दल
का गांधी परिवार के प्रत्येक सदस्य पर व्यक्तिगत आक्षेप करना शोभा नहीं
देता।
        प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियान ने कहा कि प्रेदश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप
राठौर की अगुवाई में शिमला कांग्रेस कार्यालय से 12 मार्च से जन-चेतना
यात्रा का आगाज़ किया गया है, जिसमें सभी संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी के
खोखले वादों के बारे में लोगों बताया जाएगा। सत्ता में आने पर कांग्रेस
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि अर्द्धसैनिक बलों को
जान गंवाने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा, जीएसटी में बड़ा बदलाव किया
जाएगा ताकि छोटे कारोबारियों को भी राहत किल सकें, किसानों के कर्ज माफ
किये जाएंगे और खाद्य सुरक्षा गारंटी बिल की भांति गरीबों के लिए न्यूनतम
आमदानी गारंटी बिल लाया जाएगा।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.