कुल्लू: नगर निकाय चुनाव के लिए मात्र एक दिन शेष बचा है और अब घरद्वार पर चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. ऐसे में हर उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में जीत पक्की करने के लिए अब इंटरनेट का सहारा ले रहा है.
नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के अलावा आजाद उम्मीदवारों ने भी जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वार्ड-दो सबसे चर्चित वार्ड बना है, यहां पर कांग्रेस व भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है.
ओपन वार्ड के चलते भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा तीन आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने पूर्व में रहे नगर परिषद उपाध्यक्ष रहे मनु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से ही संबंध रखने वाली निवर्तमान पार्षद कुब्जा ठाकुर को इस बार कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने के चलते वह आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं.
मनु शर्मा अपने कार्यकाल में कुल्लू के लिए बड़ी-बड़ी योजना लाने में कामयाब रहे हैं जबकि कुब्जा ठाकुर वर्तमान में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में हैं. वहीं भाजपा ने कई पदों पर रह चुके सचिन सूद को चुनावी दंगल में उतारा है.
जाद उम्मीदवार कुब्जा ठाकुर के अलावा अन्य दो आजाद उम्मीदवार दिनेश पूरी व आनंद सूद समीकरण बिगाड़ने में जुटे हैं. इस वार्ड में जहां भाजपा व कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं आजाद उम्मीदवारों ने भी जनता के बीच खूब वादे और दावे किए हैं.
मनु शर्मा ने पूर्व में उपाध्यक्ष रहते हुए वार्ड दो में काफी विकास कार्य करवाए हैं, वार्ड दो की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या से वार्ड वासियों को निजात दिलाई है. विभिन्न वार्डों में कई कार्यों को अमलीजामा पहनाया है.