कुल्लू: इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद इन दिनों कुल्लू की सैंज घाटी में शोध कर रही है. शोध के दौरान अच्छे विचारों को प्रस्तुत करने वाले बच्चों को आईआईएम अहमदाबाद सम्मानित करेगा.
देश का भविष्य बनने के लिए बच्चों के टलेंट को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम अहमदाबाद की एक 32 सदस्यों की टीम शोध पर निकली है. यह टीम सैंज घाटी में शोध कर रही है. शोध के दौरान बच्चों के विचारों की वीडियोग्राफी भी की जा रही है.
बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद के 30 विद्यार्थियों के साथ-साथ दो प्रोफेसर भी हिमाचल के बच्चों की पढ़ाई, पहाड़ों, गांव की समस्याओं और गांव की खासियत को लेकर शोध यात्रा कर रहे हैं. शोध के दौरान कुल्लू जिला के जिन बच्चे ने अपने स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अपने गांव की समस्याओं को बेहतर तरीके टीम के समक्ष रखा है, उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित करने की योजना है.
आईआईएम अहमदाबाद के प्रो.अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला कुल्लू के जिन दुर्गम क्षेत्रों में सुविधाओं का अभाव रहता है, ऐसे स्थानों का शोध करने के लिए संस्थान के 30 विद्यार्थी आए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने संस्थान के विद्यार्थियों को प्रकृति के बचाव की सीख दी है.