ETV Bharat / state

देश के सबसे लंबे व ऊंचे रूट पर दौड़ेगी HRTC बस, केलांग डिपो से किलाड़-साच पास-चंबा बस सेवा बहाल - चंबा केलांग एचआरटीसी बस सेवा

केलांग डिपो का किलाड़ से बाया साच पास चंबा बस सेवा शुरू कर दी गई है. एचआरटीसी केलांग डिपो की ओर से 37 सीटर बस का ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा है. इस साल बर्फबारी शुरू होने तक बसे सेवा जारी रखी जाएगी.

HRTC
HRTC
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:46 PM IST

मनाली: देश के सबसे लंबे व ऊंचे रूट पर बस सेवाएं देने वाला एचआरटीसी केलांग डिपो अब किलाड़ से चंबा के बीच बस सेवा शुरू करने जा रहा है. रोहतांग दर्रे की तरह ही जोखिम से भरे इस किलाड़ चंबा साच पर अब बस सेवा शुरू होने से चंबा व किलाड़ के लोग इधर उधर आ जा सकेंगे.

175 किमी लंबा रूट

175 किमी इस लंबे रूट पर पिछले साल बर्फबारी जल्दी हो जाने से एक अक्टूबर से बस सेवा बंद कर दी थी. अब आठ महीने बाद फिर से इस मार्ग पर बस चलने से रौनक लोटी है.

37 सीटर बस का ट्रायल हुआ था सफल

एचआरटीसी केलांग डिपो ने अपनी 37 सीटर बस का ट्रायल किया था, जो सफल रहा है. 175 किमी लंबे सफर का 304 रुपये किराया निर्धारित किया है.

किलाड़ पांगी के लोगों को राहत

किलाड़ घाटी चंबा जिला का हिस्सा है, लेकिन चंबा से ज्यादा लाहौल से जुड़ा हुआ है. किलाड़ पांगी के लोगों को पहले रोहतांग दर्रा ही घाटी से बाहर निकलने का रास्ता था, लेकिन अब सरकार ने साच पास होते हुए चंबा को किलाड़ से जोड़ दिया है.

केलंग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने दी जानकारी

साच पास भी रोहतांग दर्रे की तरह राहगीरों की दिक्कत बढ़ता है. अचानक बर्फबारी हो जाने से मार्ग में सफर जोखिम भरा हो जाता है. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल रहा है.

बर्फबारी होने तक बस सेवा जारी रहेगी

एचआरटीसी ने बस सेवा साच पास होते हुए किलाड़ चंबा बस सेवा शुरू कर दी है. पिछले साल इस मार्ग पर 31 अगस्त से एक अक्टूबर तक बस सेवा दी थी. इस बार भी बर्फबारी होने तक बस सेवा जारी रहेगी.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

मनाली: देश के सबसे लंबे व ऊंचे रूट पर बस सेवाएं देने वाला एचआरटीसी केलांग डिपो अब किलाड़ से चंबा के बीच बस सेवा शुरू करने जा रहा है. रोहतांग दर्रे की तरह ही जोखिम से भरे इस किलाड़ चंबा साच पर अब बस सेवा शुरू होने से चंबा व किलाड़ के लोग इधर उधर आ जा सकेंगे.

175 किमी लंबा रूट

175 किमी इस लंबे रूट पर पिछले साल बर्फबारी जल्दी हो जाने से एक अक्टूबर से बस सेवा बंद कर दी थी. अब आठ महीने बाद फिर से इस मार्ग पर बस चलने से रौनक लोटी है.

37 सीटर बस का ट्रायल हुआ था सफल

एचआरटीसी केलांग डिपो ने अपनी 37 सीटर बस का ट्रायल किया था, जो सफल रहा है. 175 किमी लंबे सफर का 304 रुपये किराया निर्धारित किया है.

किलाड़ पांगी के लोगों को राहत

किलाड़ घाटी चंबा जिला का हिस्सा है, लेकिन चंबा से ज्यादा लाहौल से जुड़ा हुआ है. किलाड़ पांगी के लोगों को पहले रोहतांग दर्रा ही घाटी से बाहर निकलने का रास्ता था, लेकिन अब सरकार ने साच पास होते हुए चंबा को किलाड़ से जोड़ दिया है.

केलंग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने दी जानकारी

साच पास भी रोहतांग दर्रे की तरह राहगीरों की दिक्कत बढ़ता है. अचानक बर्फबारी हो जाने से मार्ग में सफर जोखिम भरा हो जाता है. एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल रहा है.

बर्फबारी होने तक बस सेवा जारी रहेगी

एचआरटीसी ने बस सेवा साच पास होते हुए किलाड़ चंबा बस सेवा शुरू कर दी है. पिछले साल इस मार्ग पर 31 अगस्त से एक अक्टूबर तक बस सेवा दी थी. इस बार भी बर्फबारी होने तक बस सेवा जारी रहेगी.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.