ETV Bharat / state

दिल्ली-लेह के लिए 20 जून से शुरू होगी HRTC बस सेवा, 8 महीने बंद रहता है रूट - ईटीवी भारत

आठ महीने बाद फिर से शुरू हो रही दिल्ली-लेह बस सेवा. HRTC की बस इस रूट पर तीन दिन में तय करती 1072 किलोमीटर का सफर.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 4:48 PM IST

कुल्लू: देश के सबसे लंबे बस रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर 20 जून से एचआरटीसी बस सेवा शरू करने जा रही है. एचआरटीसी की बस चार बर्फीले दर्रे पारकर 1072 किलोमीटर लंबा सफर तय कर 36 घंटे में लेह से दिल्ली पहुंचेगी.

बस सेवा शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लेह जाने की सुविधा मिलेगी. इस दुर्गम और लंबे रूट पर सुरक्षित बस सेवा देने के लिए एचआरटीसी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. एचआरटीसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद ने बताया कि 20 जून से इस बस को चलाने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली-लेह के लिए HRTC की बस सेवा शुरू
दिल्ली-लेह के लिए HRTC की बस सेवा शुरू

दिल्ली से लेह तक का बस किराया एचआरटीसी ने 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, दिल्ली से बस को लाने वाला चालक कुल्लू में बदल जाएगा. दूसरा चालक कुल्लू से केलंग तक बस को पहुंचाएगा, जहां रात्रि ठहराव होगा.बस में सफर कर रहे यात्रियों को केलंग में अपने स्तर पर खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ता है. सुबह होने पर तीसरा ड्राइवर केलंग से लेह तक बस को लेकर जाएगा. गौर रहे कि देश-विदेश के सैलानियों को इस बस रूट के शुरू होने का खासा इंतजार रहता है.

दिल्ली-लेह बस रूट
दिल्ली-लेह बस रूट

सबसे खास बात है कि इस बस की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होता क्योंकि मनाली से लेह तक का सफर मौसम पर निर्भर करता है. एचआरटीसी की ये बस कई दर्रों से गुजरती है, जहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता है. बता दें कि एचआरटीसी का दिल्ली-लेह रूट बर्फ गिरने से आठ महीने बंद रहता है.

कुल्लू: देश के सबसे लंबे बस रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर 20 जून से एचआरटीसी बस सेवा शरू करने जा रही है. एचआरटीसी की बस चार बर्फीले दर्रे पारकर 1072 किलोमीटर लंबा सफर तय कर 36 घंटे में लेह से दिल्ली पहुंचेगी.

बस सेवा शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लेह जाने की सुविधा मिलेगी. इस दुर्गम और लंबे रूट पर सुरक्षित बस सेवा देने के लिए एचआरटीसी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. एचआरटीसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद ने बताया कि 20 जून से इस बस को चलाने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली-लेह के लिए HRTC की बस सेवा शुरू
दिल्ली-लेह के लिए HRTC की बस सेवा शुरू

दिल्ली से लेह तक का बस किराया एचआरटीसी ने 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, दिल्ली से बस को लाने वाला चालक कुल्लू में बदल जाएगा. दूसरा चालक कुल्लू से केलंग तक बस को पहुंचाएगा, जहां रात्रि ठहराव होगा.बस में सफर कर रहे यात्रियों को केलंग में अपने स्तर पर खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ता है. सुबह होने पर तीसरा ड्राइवर केलंग से लेह तक बस को लेकर जाएगा. गौर रहे कि देश-विदेश के सैलानियों को इस बस रूट के शुरू होने का खासा इंतजार रहता है.

दिल्ली-लेह बस रूट
दिल्ली-लेह बस रूट

सबसे खास बात है कि इस बस की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होता क्योंकि मनाली से लेह तक का सफर मौसम पर निर्भर करता है. एचआरटीसी की ये बस कई दर्रों से गुजरती है, जहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता है. बता दें कि एचआरटीसी का दिल्ली-लेह रूट बर्फ गिरने से आठ महीने बंद रहता है.

Intro:20 जून से शुरू होगी दिल्ली लेह सड़क
1500 किराया खर्च कर 4 दर्रो को पार कर लेह पहुंचेगी बस


Body:देश के सबसे लंबे दिल्ली लेह सड़क मार्ग पर अब एचआरटीसी की बस भी दौड़ेगी। एचआरटीसी की बस चार बर्फीले दर्रे पारकर 1072 किलोमीटर लंबा सफर 36 घंटे में तय करेगी। एचआरटीसी द्वारा 20 जून से यह बस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे अब देश-विदेश के सैलानियों को निगम की बस से भी लेह जाने में सुविधा मिलेगी। दिल्ली से निकली यह बस दूसरे दिन ही पहुंचेगी। इस दुर्गम और लंबे रूट पर रोमांटिक तथा सुरक्षित सेवा देने के लिए एचआरटीसी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। एचआरटीसी के डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद ने बताया कि 20 जून से इस बस को चलाने का फैसला किया गया है दिल्ली से तक का एक तरफ का किराया 1500 रुपए रखा गया है। वहीं दिल्ली से लाने वाला चालक कुल्लू में बदला जाएगा। दूसरा चालक बस को कुल्लू से लेकर जाएगा और यहां रात्रि ठहराव होगा। यात्री अपने स्तर पर खाने-पीने का प्रबंध करते हैं अगली सुबह तीसरा चालक लेह तक बस लेकर जाएगा।


Conclusion:गौर रहे कि देश-विदेश के सैलानियों के लिए दिल्ली ही सड़क मार्ग का खासा इंतजार रहता है। इस बस की ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है क्योंकि इसका गुजरना मनाली से लेह तक का सफर मासूम पर ही निर्भर रहता है। यह बस कई ऐसे दर्रो से गुजरती है। जहां का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहता है और इन दर्रो से गुजरते हुए सैलानी भी खासे रोमांचित हो जाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.