ETV Bharat / state

बर्फ के फाहे गिरने से जलोड़ी दर्रा पार नहीं कर पाई HRTC की बस, यात्री हुए परेशान - बस अड्डा प्रभारी कुल्लू टेक चंद न्यूज

बाहरी सिराज को जोड़ने वाला औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर बर्फ के फाहे गिरने से बस सेवा बंद हो गई. कुल्लू से निकलीं परिवहन निगम की बसें आधे रास्ते से लौट गईं. ऐसे में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें भारी भरकम किराया देकर टैक्सियों से गंत्वय स्थान तक जाना पड़ा.

hrtc Bus service kullu news, एचआरटीसी बस सेवा कुल्लू न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:11 AM IST

कुल्लू: बाह्य सिराज को जोड़ने वाला औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर बर्फ के फाहे गिरने से बस सेवा बंद हो गई. कुल्लू से निकलीं परिवहन निगम की बसें आधे रास्ते से लौट गईं. ऐसे में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें भारी भरकम किराया देकर टैक्सियों से जाना पड़ा.

बता दें कि कुल्लू-रामपुर बस तो सोझा तक भी नहीं गई. यह 15 किलोमीटर पीछे बंजार में रुक गई थी. वहीं, एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के चालकों की मनमानी भी सामने आई.

कुल्लू-रामपुर बस बंजार बस अड्डा से आगे नहीं गई

इसी सप्ताह दो माह बाद जलोड़ी दर्रे से बस सेवा शुरू हो पाई थी. इसमें कुल्लू डिपो की दो और रामपुर डिपो की एक बस चलाई जा रही थी. ऐसे में बीते दिन कुल्लू-बागीपुल बस दर्रे में हल्की बर्फबारी से सोझा तक गई, लेकिन इसके बाद कुल्लू-रामपुर बस बंजार बस अड्डा से आगे नहीं गई.

बस चालक व परिचालक की मनमानी से बस को सोझा के बजाय 15 किलोमीटर पीछे बंजार में ही खड़ा कर दिया और बस में सवार में करीब 40 सवारियों को यहां टैक्सियां कर अपने गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा.

'एक बस सोझा पहुंची है तो दूसरी बस को भी सोझा तक ले जाना चाहिए था'

इसका लेकर लोगों में भी रोष है और लोगों का कहना है कि अगर एक बस सोझा पहुंची है तो दूसरी बस को भी सोझा तक ले जाना चाहिए था. बस की सवारी कमल, निका राम, केशव राम तथा राजेश ने कहा कि उन्हें बंजार बस अड्डे में उतारा गया और उन्हें यहां से टैक्सी से घर जाना पड़ा.

वहीं, अड्डा प्रभारी कुल्लू टेक चंद ने कहा कि कुल्लू डिपो की बसें सोझा तक भेजी गई. उन्होंने कहा कि कुल्लू-रामपुर बस को बंजार में खड़ा करने पर चालक से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

कुल्लू: बाह्य सिराज को जोड़ने वाला औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर बर्फ के फाहे गिरने से बस सेवा बंद हो गई. कुल्लू से निकलीं परिवहन निगम की बसें आधे रास्ते से लौट गईं. ऐसे में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें भारी भरकम किराया देकर टैक्सियों से जाना पड़ा.

बता दें कि कुल्लू-रामपुर बस तो सोझा तक भी नहीं गई. यह 15 किलोमीटर पीछे बंजार में रुक गई थी. वहीं, एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के चालकों की मनमानी भी सामने आई.

कुल्लू-रामपुर बस बंजार बस अड्डा से आगे नहीं गई

इसी सप्ताह दो माह बाद जलोड़ी दर्रे से बस सेवा शुरू हो पाई थी. इसमें कुल्लू डिपो की दो और रामपुर डिपो की एक बस चलाई जा रही थी. ऐसे में बीते दिन कुल्लू-बागीपुल बस दर्रे में हल्की बर्फबारी से सोझा तक गई, लेकिन इसके बाद कुल्लू-रामपुर बस बंजार बस अड्डा से आगे नहीं गई.

बस चालक व परिचालक की मनमानी से बस को सोझा के बजाय 15 किलोमीटर पीछे बंजार में ही खड़ा कर दिया और बस में सवार में करीब 40 सवारियों को यहां टैक्सियां कर अपने गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा.

'एक बस सोझा पहुंची है तो दूसरी बस को भी सोझा तक ले जाना चाहिए था'

इसका लेकर लोगों में भी रोष है और लोगों का कहना है कि अगर एक बस सोझा पहुंची है तो दूसरी बस को भी सोझा तक ले जाना चाहिए था. बस की सवारी कमल, निका राम, केशव राम तथा राजेश ने कहा कि उन्हें बंजार बस अड्डे में उतारा गया और उन्हें यहां से टैक्सी से घर जाना पड़ा.

वहीं, अड्डा प्रभारी कुल्लू टेक चंद ने कहा कि कुल्लू डिपो की बसें सोझा तक भेजी गई. उन्होंने कहा कि कुल्लू-रामपुर बस को बंजार में खड़ा करने पर चालक से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.