कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, निजी संपत्ति भी इससे अछूती नहीं रही है. जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत मोहल के जौली गांव में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते एक घर के आगे लगा हुआ डंगा गिर गया. इसके साथ ही मकान की रसोई भी बरसात की भेंट चढ़ गई.
डंगा गिरने के चलते अब मकान भी भूस्खलन की चपेट में आने की कगार पर पहुंच गया है. जिससे घबराकर मकान मालिक अपने परिवार को लेकर टेंट में रहने को मजबूर हो गया है. जोली गांव के रहने वाले गोपाल का कहना है कि बीते सप्ताह हुई भारी बारिश उनके लिए नुकसान बनकर आई है.
बारिश के कारण घर के आगे लगा एक बड़ा डंगा गिर गया है और रसोई घर भी नष्ट हो चुका है. अब अगर दोबारा से मौसम खराब होता है तो उनका मकान कभी भी भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ सकता है. इससे घबराकर वह अपने पत्नी छोटे बच्चों और माता-पिता के साथ टेंट में रह रहे हैं.
गोपाल का कहना है कि इस बारे में उन्होंने पंचायत को भी सूचित किया है और पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी मौके का दौरा किया था. वहीं, पटवारी भी मौके से नुकसान की रिपोर्ट बना कर ले गया है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है. अगर जल्द ही उनके मकान के आगे गिरे हुए डंगे को नहीं लगाया गया तो कभी भी उनका मकान गिर सकता है.
वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रभावित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से भी उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढें- कोरोना काल के बीच फिर खुले स्कूल, SOP के पालन के साथ पढ़ाई शुरू