ETV Bharat / state

बंजार के नालाबन थवारी में दो मंजिला मकान जल कर राख - himachal

जानकारी के अनुसार थाटीबीड पंचायत के गांव थवारी में लकड़ी से बने दो मंजिल मकान में आग लग गई, जिसमें ऊपर की ओर दो कमरे व नीचे एक कमरा और साथ ही एक कमरे में गौशाला थी.

house fire in nalaban thawari of kullu
दो मंजिला मकान जल कर राख
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:07 AM IST

कुल्लू : बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत थाटीबीड के गांव नालाबन थवारी में लकड़ी के दो मंजिला मकान में आग लगने के कारण पूरा मकान जल कर राख हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार थाटीबीड पंचायत के गांव थवारी में लकड़ी से बने दो मंजिल मकान में आग लग गई, जिसमें ऊपर की ओर दो कमरे व नीचे एक कमरा और साथ ही एक कमरे में गौशाला थी. ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी सभी ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन लकड़ी सूखी और पुरानी होने के कारण आग ऐसी भड़की कि ग्रामीणों प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नही पा सके और पूरा का पूरा लकड़ी से बना मकान आग की भेंट चढ़ गया.

ग्रामीणों द्वारा पशुओं को वक्त रहते निकाल लिया गया. आग की भनक लगते ही सेस राम पुत्र आलम चंद का पूरा परिवार साथ मे बने दूसरे मकान से निकल आया और उसे बुझाने के प्रयास में जुट गया. इस आगजनी की घटना में सेस राम पुत्र आलम चंद के दो मंजिला लकड़ी का पूरा मकान जल कर राख हो गया. हालांकि आग के कारणों का पता नही चल पाया है.

वही, इस गांव तक सड़क सुविधा होने के कारण दमकल का वाहन भी नही पहुंच सका. एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि नुकसान का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को भेज दिया गया है और प्रभावित परिवार की प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी.

कुल्लू : बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत थाटीबीड के गांव नालाबन थवारी में लकड़ी के दो मंजिला मकान में आग लगने के कारण पूरा मकान जल कर राख हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार थाटीबीड पंचायत के गांव थवारी में लकड़ी से बने दो मंजिल मकान में आग लग गई, जिसमें ऊपर की ओर दो कमरे व नीचे एक कमरा और साथ ही एक कमरे में गौशाला थी. ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी सभी ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन लकड़ी सूखी और पुरानी होने के कारण आग ऐसी भड़की कि ग्रामीणों प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नही पा सके और पूरा का पूरा लकड़ी से बना मकान आग की भेंट चढ़ गया.

ग्रामीणों द्वारा पशुओं को वक्त रहते निकाल लिया गया. आग की भनक लगते ही सेस राम पुत्र आलम चंद का पूरा परिवार साथ मे बने दूसरे मकान से निकल आया और उसे बुझाने के प्रयास में जुट गया. इस आगजनी की घटना में सेस राम पुत्र आलम चंद के दो मंजिला लकड़ी का पूरा मकान जल कर राख हो गया. हालांकि आग के कारणों का पता नही चल पाया है.

वही, इस गांव तक सड़क सुविधा होने के कारण दमकल का वाहन भी नही पहुंच सका. एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि नुकसान का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को भेज दिया गया है और प्रभावित परिवार की प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.