कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों घरों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. बीते दिनों बंजार घाटी, सैंज घाटी, खराहल घाटी में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें कई परिवार बेघर हो चुके हैं.
बुधवार देर रात को लगभग आठ बजे सैंज घाटी की रैला पंचायत के सारी गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. यह मकान छह भाईयों का था और लेकिन वह इस मकान में नहीं रहते थे.
दो परिवार हुए बेघर
इस मकान में केवल दो परिवार रहते थे. इस मकान में वेदराम का बेटा शेर सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दूसरे भाई मोतीराम की बहू (विधवा) हुमी देवी अपने दो बेटों के साथ रहती थी. आग लगने से घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया है और यह दोनों परिवार बेघर हो गए है.
भेड़ पालन और खेतीबाड़ी करते हैं पीड़ित
ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया पर तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था. वहीं, स्थानीय निवासी व नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के राष्ट्रीय स्वयंसेवी राकेश कुमार ने बताया कि मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया है. शेर सिंह व विधवा हुमी देवी का परिवार बेघर हो गया है. यह दोनों परिवार भेड़ पालन और खेतीबाड़ी कर अपना गुजारा करते हैं. ऐसे में सरकार, समाजसेवी संस्थाओं से परिवार की मदद की अपील की है.
पढ़ें: कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल
पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा