ETV Bharat / state

holi festival 2023: रघुनाथपुर में धूमधाम से किया गया होलिका दहन,राज परिवार हुआ शामिल - Holika Dahan in Raghunathpur

होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुल्लू में पिछले कल रात को होलिका दहन दो जगह किया गया. इस दौरान राज परिवार भी शामिल हुआ. (holi festival 2023)

holi festival 2023
holi festival 2023
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:50 AM IST

कुल्लू: आज होली का त्योहार हिमाचल सहित पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला कुल्लू में होली का त्योहार जहां धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, कल यानी मंगलवार को भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में होलिका दहन की परंपरा भी निभाई गई. मंगलवार दिन भर जहां युवाओं की टोली ढोल नगाड़ों की थाप पर होली का उत्सव मनाते हुए नजर आई.वहीं, रघुनाथपुर में पारंपरिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए होलिका दहन भी किया गया.

राज परिवार शामिल हुआ: जिला मुख्यालय रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ की विधि विधान के साथ पूजा -अर्चना की गई. यहां पर राज परिवार के प्रमुख महेश्वर सिंह व उनके अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने होलिका के चारों ओर परिक्रमा की ओर पूजा -अर्चना की गई. बैरागी समुदाय लोगों के द्वारा होलो के गीत गाए गए. वहीं, होलिका दहन के बाद राख व लकड़ी को लोगों के द्वारा अपने घर में ले जाया गया. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि राख को घर ले जाने पर बुरी शक्तियों का नाश होता है और पूरा साल सुख समृद्धि बनी रहती है.

दो जगह हुआ होलिका दहन: स्थानीय निवासी अंशुल, आशीष शर्मा का कहना है कि यहां पर मैदान में दो जगहों पर होलिका दहन किया जाता है, जिसमें एक भगवान रघुनाथ जी द्वारा होलिका दहन किया जाता है और दूसरा भगवान नरसिंह के द्वारा किया जाता है. इस होलिका दहन झाड़ियों के बीच में एक ध्वजा होती है और ध्वजा को हाथ लगाने से भी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है.

ये भी पढ़ें : Sujanpur Holi Festival 2023:पंजाबी गायक शिवजोत ने मचाया धमाल, आज महिला स्पेशल होगी सांस्कृतिक संध्या

कुल्लू: आज होली का त्योहार हिमाचल सहित पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला कुल्लू में होली का त्योहार जहां धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, कल यानी मंगलवार को भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में होलिका दहन की परंपरा भी निभाई गई. मंगलवार दिन भर जहां युवाओं की टोली ढोल नगाड़ों की थाप पर होली का उत्सव मनाते हुए नजर आई.वहीं, रघुनाथपुर में पारंपरिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए होलिका दहन भी किया गया.

राज परिवार शामिल हुआ: जिला मुख्यालय रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ की विधि विधान के साथ पूजा -अर्चना की गई. यहां पर राज परिवार के प्रमुख महेश्वर सिंह व उनके अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने होलिका के चारों ओर परिक्रमा की ओर पूजा -अर्चना की गई. बैरागी समुदाय लोगों के द्वारा होलो के गीत गाए गए. वहीं, होलिका दहन के बाद राख व लकड़ी को लोगों के द्वारा अपने घर में ले जाया गया. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि राख को घर ले जाने पर बुरी शक्तियों का नाश होता है और पूरा साल सुख समृद्धि बनी रहती है.

दो जगह हुआ होलिका दहन: स्थानीय निवासी अंशुल, आशीष शर्मा का कहना है कि यहां पर मैदान में दो जगहों पर होलिका दहन किया जाता है, जिसमें एक भगवान रघुनाथ जी द्वारा होलिका दहन किया जाता है और दूसरा भगवान नरसिंह के द्वारा किया जाता है. इस होलिका दहन झाड़ियों के बीच में एक ध्वजा होती है और ध्वजा को हाथ लगाने से भी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है.

ये भी पढ़ें : Sujanpur Holi Festival 2023:पंजाबी गायक शिवजोत ने मचाया धमाल, आज महिला स्पेशल होगी सांस्कृतिक संध्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.