ETV Bharat / state

'रघुनाथ नगरी' में कुछ इस तरह मनाया गया होली का त्यौहार, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर झूमे लोग - होली का त्यौहार

लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया.

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:22 PM IST

कुल्लू: जिला में होली का त्यौहार रघुनाथ की नगरी में धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को रघुनाथ की नगरी पूरी तरह होली के रंग में नजर आई. लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया.

kullu, holi celebration in kullu
पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर झूमे लोग

कुल्लू शहर के सरवरी, सुलतानपुर, आखाड़ा बाजार और ढालपुर में जमकर होली मनाई. शहर के लोगों ने दिन भर एक दूसरे को जमकर गुलाल डाला. सुल्तानपुर में सभी लोगों ने रघुनाथपुर में अठारह करडू की सौह और रघुनाथ मंदिर में शीश नवाया. दिन भर कुल्लू शहर के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीतों से साथ झूमते रहे. इस दौरान लोगों ने गौरा संग लिए शिव शंकर खेले फागारी और माता खेलत हैं आज जंगदंबे होली आदि भजनों और होली के गीतों को गाकर शहर को होली के गीतों से गुंजायमान कर दिया.

कुल्लू: जिला में होली का त्यौहार रघुनाथ की नगरी में धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को रघुनाथ की नगरी पूरी तरह होली के रंग में नजर आई. लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया.

kullu, holi celebration in kullu
पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर झूमे लोग

कुल्लू शहर के सरवरी, सुलतानपुर, आखाड़ा बाजार और ढालपुर में जमकर होली मनाई. शहर के लोगों ने दिन भर एक दूसरे को जमकर गुलाल डाला. सुल्तानपुर में सभी लोगों ने रघुनाथपुर में अठारह करडू की सौह और रघुनाथ मंदिर में शीश नवाया. दिन भर कुल्लू शहर के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीतों से साथ झूमते रहे. इस दौरान लोगों ने गौरा संग लिए शिव शंकर खेले फागारी और माता खेलत हैं आज जंगदंबे होली आदि भजनों और होली के गीतों को गाकर शहर को होली के गीतों से गुंजायमान कर दिया.
Intro:धर्मशाला- लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है पूरे देश मे आदर्श अचार सहिंता लागू हो गई है। वही प्रदेश में 19 मई को चुनाव होने है । वही चुनावो से पहले सियासत अपने चर्म पर पहुँच रही हैं । दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवार तय नही किये है। वही भाजपा से शान्ता कुमार का नाम तय माना जा रहा है लेकिन अभी तक घोषणा नही हुई है । वही खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर का नाम भी चर्चा में चल रहा है। वही किशन कपूर ने अपनी उमेदवारी पर कहा कि टिकट देना हाइकमान का फैसला है।


Body:वही किशन कपूर ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में मुदो के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 5 सालों में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है जिसमे गरीब हो किसान हो या फिर आम वर्ग हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को आंतकवाद के खिलाफ एक साथ खडा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धि यो के साथ भी चुनाव लड़ा जाएगा।


Conclusion:वही किशन कपूर ने लोकसभा चुनावों में अपनी उमेदवारी को लेकर कहा कि कौर कमेटी की बैठक में नाम जो तय हुए थे वो हाईकामना को भेज दिए गए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेत्र्तव इसका फैसला करेगा और उचित फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि व्यकिगत रूप से तैयारी नही रहटी है बल्कि पूरा संग़ठन तैयारी करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.