कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तो वहीं, जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी तापमान माइनस में चल रहा है. तापमान कम होने के चलते यहां घूमने आ रहे बाहरी राज्यों के पर्यटक भी इस कड़ाके की ठंड से परेशान हो रहे हैं. हालांकि यहां पर बर्फबारी को देखने किए पर्यटक विभिन्न स्थलों का रुख कर रहे हैं. लेकिन मौसम अभी भी शुष्क चला हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि नए साल के अवसर पर जिला कुल्लू के विभिन्न स्थलों पर बर्फबारी हो सकती है. (cold in himachal Pradesh)
इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित मणिकर्ण, भुंतर, मनाली, बंजार, आनी में सर्द हवाएं चलने से लोग ठंड से बचने के लिए हीटर, तंदूर के अलाव का सहारा ले रहे हैं. जिले की लगवैली, मणिकर्ण, बंजार और कुल्लू, मनाली सहित अन्य बाजारों में दुकानदार भी सुबह शाम आग सेंकने को मजबूर हो गए हैं. जिले के ग्रामीण इलाको में सर्दी से बचने के लिए लोगों ने लकड़ी एकत्र करना आरंभ कर दिया है और पशुचारे के लिए सूखी घास को काट कर एकत्र कर एक स्थान पर रखा जा रहा है. कुल्लू-मनाली के अलावा मणिकर्ण वैली के कसोल, छलाल, तोष, पुलगा, बरशैणी, तीर्थन घाटी के बंजार, आनी, निरमंड, सैंज में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
स्थानीय दुकानदार राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जिला कुल्लू में बीते कुछ दिनों से रोजाना शीत लहर चल रही है. जिसके चलते यहां लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग इन दिनों अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. वहीं, जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर घूमने आए बाहरी राज्यों के पर्यटकों का कहना है कि पहली बार उन्होंने यहां पर तापमान माइनस में देखा है. पर्यटकों का कहना है कि उनके राज्यों में भी ठंड होती है लेकिन वहां पर सबसे कम तापमान 15 डिग्री तक होता है. लेकिन यहां पर तो माइनस से नीचे तापमान जा रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. (snowfall in himachal)
ये भी पढ़ें: Tourist Places in Himachal: हिमाचल की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल को बनाएं यादगार