ETV Bharat / state

प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिताने हैं तो जरूर आएं बागा सराहना, जानिए क्या है यहां की खासियत

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:02 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 3:09 PM IST

कुल्लू जिला की निरमंड तहसील का बागा सराहना गांव अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता से सहसा अपनी ओर आकर्षित करता है.

बागा सराहना पर्यटन स्थल

रामपुर: प्रकृति की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. प्रकृति को करीब से जानने के लिए और दुनिया की भीड़भाड़ से दूर शांत वादियों में सुकून के पल बिताने के लिए सालाना लाखों सैलानी हिमाचल का रुख करते हैं.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना

हिमाचल में आज भी कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जा सकता है. कुल्लू जिला की निरमंड तहसील का बागा सराहना गांव अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता से सहसा अपनी ओर आकर्षित करता है. करीब सात हजार फीट की ऊंचाई पर बसा बागा सराहना गांव चारों ओर से ऊंची चोटियों से घिरा है.

बागा सराहना पर्यटन स्थल

बागा सराहना में एक बहुत बड़ा घास का मैदान है जो चारों ओर से देवदारों के पेड़ों से घिरा हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अज्ञात वास के समय में पांडव श्रीखंड से यहां आए थे. एक रात में भीम ने यहां पर दो किलोमीटर की दूरी तक इस मैदान का निर्माण किया था. कहा जाता है कि जैसे ही कौरवों को पांडवों के यहां होने का पता चला वे इस स्थान को छोड़ कर यहां से चले गए.

प्रकृति को करीब से महसूस करने के इच्छुक पर्यटक बागा सराहना आ सकते हैं. कलकल करते झरने, हरी भरी फूलों की वादियां और चारों ओर देवदार के ऊंचे पेड़ यहां की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. बागा सराहना की सुंदरता के कायल देश विदेश के कई पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सुविधाओं का अभाव होने के कारण कई सैलानी बागा सराहना पहुंच ही नहीं पाते.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना

बागा सराहना के स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से ये बेहतरीन स्थान है. यहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. बागा सराहना के लिए सड़क को पक्का करने का काम कई सालों से चल रहा है जो अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि अगर सरकार बागा सराहना को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करती है तो इससे इलाके के कई बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना की स्थानीय महिलाएं

रामपुर: प्रकृति की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. प्रकृति को करीब से जानने के लिए और दुनिया की भीड़भाड़ से दूर शांत वादियों में सुकून के पल बिताने के लिए सालाना लाखों सैलानी हिमाचल का रुख करते हैं.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना

हिमाचल में आज भी कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जा सकता है. कुल्लू जिला की निरमंड तहसील का बागा सराहना गांव अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता से सहसा अपनी ओर आकर्षित करता है. करीब सात हजार फीट की ऊंचाई पर बसा बागा सराहना गांव चारों ओर से ऊंची चोटियों से घिरा है.

बागा सराहना पर्यटन स्थल

बागा सराहना में एक बहुत बड़ा घास का मैदान है जो चारों ओर से देवदारों के पेड़ों से घिरा हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अज्ञात वास के समय में पांडव श्रीखंड से यहां आए थे. एक रात में भीम ने यहां पर दो किलोमीटर की दूरी तक इस मैदान का निर्माण किया था. कहा जाता है कि जैसे ही कौरवों को पांडवों के यहां होने का पता चला वे इस स्थान को छोड़ कर यहां से चले गए.

प्रकृति को करीब से महसूस करने के इच्छुक पर्यटक बागा सराहना आ सकते हैं. कलकल करते झरने, हरी भरी फूलों की वादियां और चारों ओर देवदार के ऊंचे पेड़ यहां की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. बागा सराहना की सुंदरता के कायल देश विदेश के कई पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सुविधाओं का अभाव होने के कारण कई सैलानी बागा सराहना पहुंच ही नहीं पाते.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना

बागा सराहना के स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से ये बेहतरीन स्थान है. यहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. बागा सराहना के लिए सड़क को पक्का करने का काम कई सालों से चल रहा है जो अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि अगर सरकार बागा सराहना को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करती है तो इससे इलाके के कई बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.

tourist destination Baga sarahan
बागा सराहना की स्थानीय महिलाएं
Intro:प्राकृति की गोद में बस कुल्लू जिला के निरमंड तहसील का गांव बागा सराहना अपने आप में एक अलग ही पहचान रखता है । लगभग 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित बागा सराहना नामक क्षेत्र चारों तरफ से ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है ।
सराहना में स्वच्छ वातावरण व अति मनमोहक प्राकृतिक दृश्य यहां पर मौजूद हैं । बागा सराहना में एक बहुत बड़ा घास का मैदान है । जो चारों तरफ से देवदारो के पेड़ो से घिरा है
इससे 8 सौ मीटर की दूरी पर एक प्राकृतिक झरना भी बह रहा है । जिसका पानी पहाडों से आ रहा । सुन्दर
हरी भरी चीटियां, घास और अनेक औषधिय फूल यहां की खूबसूरतीको चार चाँद लगाए हुए है।
कहा जाता है कि अज्ञात वास के समय में पांडव श्रीखंड से यहां पर आए थे और एक रात में भीम ने यहां पर दो किलोमीटर की दूरी तक इस मैदान का निर्माण किया था । जैसे ही कौरवों को पांडवों की भनक लगी वैसे ही वे इस स्थान को छोड़ कर यहां से चले गए ।
सुंदरता के क़ायल लोग भी यहां के दीदार के लिए आते है । यहां के स्थानिय लोगों का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से यह बेहतरीन सथान है । यदि सरकार इसे बढ़ावा देती है तो कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता है ।
गौरतलब है कि आए दिन यहां पर देश विदेश के पर्यटकों का आना शुरू हो गया है । लेकिन यहां तक पहुचने के लिए अभी तक कच्ची सड़क को पार कर ही आना पडता है । बागा सराहना के लिए सड़क को पक्का करने का कार्य कई सालों से चल रहा है जो अभी तक भी पुरा नहीं हो पा रहा है ।
यदि यहां के लिए सभी वयवस्थाए सही की जाए तो ऐसे में यहां पर हर दिन कई पर्यटक पहुंच सकते हैं ।



Body:रामपुर


Conclusion:
Last Updated : Apr 22, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.