ETV Bharat / state

Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश से 4 हजार करोड़ का नुकसान, IPH की ज्यादातर लाइनें हुई बर्बाद: मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुई तबाही का जायजा लेने के लि प्रदेश सरकार के मंत्री सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कुल्लू जिले का दौरा किया और वहां के हालातों का जायजा लिया. (Himachal Rain) (Mukesh Agnihotri Visit Kullu )

Mukesh Agnihotri Visit Kullu.
मुकेश अग्निहोत्री का कुल्लू दौरा.
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 5:42 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 3 दिन की मूसलाधार बारिश से आई त्रासदी से जहां जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, तो वहीं, प्रदेश में 4 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में की आपदा के बारे में देशभर के नेता अपने बयान जारी कर रहे हैं और हिमाचल के साथ होने की बात कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ बयान देने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटेगी. हिमाचल प्रदेश में पहले ही लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का कर्जा है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद अभी तक नहीं मिली है.

'राष्ट्रीय आपदा घोषित करें केंद्र': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई इस आपदा को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और प्रदेश के लिए आर्थिक मदद भी देनी चाहिए. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और पेयजल की लाइनें भी बड़े स्तर पर बर्बाद हुई हैं. ऐसे में पेयजल की लाइनों को बहाल करने के लिए अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है और जल्द ही प्रदेश भर में खराब हालातों को कंट्रोल किया जाएगा.

'कुल्लू में IPH की लाइनें बर्बाद': डीप्टी सीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिले को हुआ है. यहां जल शक्ति विभाग की तमाम लाइनें ध्वस्त हो चुकी हैं. ऐसे में लगातार राहत और बचाव कार्य के लिए पूरा प्रशासनिक अमला कुल्लू में जुटा हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भी स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे हैं और स्थिति से निपटने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो तमाम कार्यों का जायजा लेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के साथ तमाम जगहों में फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. चंद्र ताल में फंसे 300 लोगों को निकालने का भी कार्य किया जा रहा है.

'जल्द शुरू होगीं पेयजल स्कीमें': डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह स्वयं भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पेयजल स्कीमों को सुचारू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के तमाम मंत्रियों को भी हिदायत दी गई हैं कि वह भी अपने-अपने विभाग के साथ तालमेल बिठाकर प्रदेश में एक बार फिर व्यवस्था को सुचारू करें. इसके बाक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी मनाली के लिए निकल गए. जहां वह राहत व बचाव कार्य का जायजा लेंगे.

बागवानी मंत्री ने भी किया कुल्लू का दौरा: इसके अलावा बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी कुल्लू में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी. मंत्री ने सीपीएस संजय अवस्थी के साथ औट सैंज सड़क की बहाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी को विशेष तौर पर कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि लोगों की आवाजाही शुरू हो सके और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना भी आसान हो सके.

'बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता': इसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भुंतर सब्जी मंडी में आढ़तियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार विपदा की इस घड़ी में आम लोगों के साथ है. सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि सरकार नुकसान का उचित आकलन कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में से एक है.

यह भी पढ़ें: Himachal Floods: मंडी में बाढ़ पीड़ितों से मिले डिप्टी सीएम, कहा- 'सहानुभूति न जताए केंद्र, हिमाचल की करें सहायता'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 3 दिन की मूसलाधार बारिश से आई त्रासदी से जहां जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, तो वहीं, प्रदेश में 4 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में की आपदा के बारे में देशभर के नेता अपने बयान जारी कर रहे हैं और हिमाचल के साथ होने की बात कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ बयान देने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटेगी. हिमाचल प्रदेश में पहले ही लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का कर्जा है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद अभी तक नहीं मिली है.

'राष्ट्रीय आपदा घोषित करें केंद्र': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई इस आपदा को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और प्रदेश के लिए आर्थिक मदद भी देनी चाहिए. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और पेयजल की लाइनें भी बड़े स्तर पर बर्बाद हुई हैं. ऐसे में पेयजल की लाइनों को बहाल करने के लिए अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है और जल्द ही प्रदेश भर में खराब हालातों को कंट्रोल किया जाएगा.

'कुल्लू में IPH की लाइनें बर्बाद': डीप्टी सीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिले को हुआ है. यहां जल शक्ति विभाग की तमाम लाइनें ध्वस्त हो चुकी हैं. ऐसे में लगातार राहत और बचाव कार्य के लिए पूरा प्रशासनिक अमला कुल्लू में जुटा हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भी स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे हैं और स्थिति से निपटने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो तमाम कार्यों का जायजा लेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के साथ तमाम जगहों में फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. चंद्र ताल में फंसे 300 लोगों को निकालने का भी कार्य किया जा रहा है.

'जल्द शुरू होगीं पेयजल स्कीमें': डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह स्वयं भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पेयजल स्कीमों को सुचारू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के तमाम मंत्रियों को भी हिदायत दी गई हैं कि वह भी अपने-अपने विभाग के साथ तालमेल बिठाकर प्रदेश में एक बार फिर व्यवस्था को सुचारू करें. इसके बाक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी मनाली के लिए निकल गए. जहां वह राहत व बचाव कार्य का जायजा लेंगे.

बागवानी मंत्री ने भी किया कुल्लू का दौरा: इसके अलावा बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी कुल्लू में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी. मंत्री ने सीपीएस संजय अवस्थी के साथ औट सैंज सड़क की बहाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी को विशेष तौर पर कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि लोगों की आवाजाही शुरू हो सके और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना भी आसान हो सके.

'बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता': इसके बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भुंतर सब्जी मंडी में आढ़तियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार विपदा की इस घड़ी में आम लोगों के साथ है. सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि सरकार नुकसान का उचित आकलन कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में से एक है.

यह भी पढ़ें: Himachal Floods: मंडी में बाढ़ पीड़ितों से मिले डिप्टी सीएम, कहा- 'सहानुभूति न जताए केंद्र, हिमाचल की करें सहायता'

Last Updated : Jul 12, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.